इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के लेग ब्रेक स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) गजब का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाती हुई नजर आई इंग्लिश टीम के लिए अबरार काल बनकर सामने आए। पाकिस्तान के मुल्तान में खेले जा रहा ये मुकाबला अबरार अहमद का डेब्यू मैच है।
अपने डेब्यू मुकाबले ही में ही उन्होंने अकेले ही आधी से ज्यादा अंग्रेजी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया। उनकी इस गेंदबाजी को देख अब सबके दिल में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कौन है युवा गेंदबाज जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। तो चलिए फिर जानते हैं अबरार के बारे में.....
कौन हैं Abrar Ahmed?
अबरार अहमद एबटाबाद के मंशेरा इलाके के पास एक छोटे से गांव शिंकियारी के रहने वाले हैं। उनके पिता 1977 में कराची चले आए थे और यहां उन्होंने टेप बॉल क्रिकेट से अपने सपने को पूरा करने का सफर शुरू किया। अबरार अपने आठ भाई-बहनों में से सबसे छोटे हैं। वे अपनी मां के ज्यादा करीब हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वह नौ साल के हुए तो उनकी मां ने हिफ्ज (कुरआन को याद करना) करने के लिए कहा। जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।
Abrar Ahmed हुए क्रिकेट के माहौल में बड़े
अबरार के घर में हमेश से ही क्रिकेट का माहौल रहा है। उनके पिता क्रिकेट देखना खूब पसंद करते थे, जबकि उनका बड़ा भी शहजाद खान घरेलू क्रिकेट खेलता था। इंडियन एक्सप्रेस की ही खबर के मुताबिक अबरार छह साल की उम्र में ही गेंदबाजी समझने लगे थे। उन्होंने मुल्तान के मैदान पर सहवाग की तूफानी पारी देखी थी और मैच देखते हुए गेंदबाजों की गलतियां निकाल रहे थे।
हालांकि एक समय ऐसा आया जब अबरार की मां ने उनसे कहा कि वह इस्लामिक साइंस की पढ़ाई करें। लेकिन उन्होंने पहली बार अपनी मां की बात को इनकार करते हुए उनके सामने अपनी इच्छा जाहिर की। बेटे के इच्छा को अपनाते हुए उन्होंने अबरार को क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी।
अब्दुल कादिर को नहीं जानता है पाकिस्तान टीम का ये युवा खिलाड़ी
दरअसल, जब अहमद 19 साल के थी तो उन्हें पहली बार पाकिस्तान टीम में जगह मिली थी। उस दौरान जब उनसे पाकिस्तान के महान गेंदबाज अब्दुल कादिर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर जब हैरान हो गए और उनका मजाक बनाने लगे। क्योंकि उस समय अबरार (Abrar Ahmed) कादिर को नहीं जानते थे। कादिर का नाम पाकिस्तान के महानतम लेग स्पिनर की लिस्ट में शुमार है। आपको बता दें कि पाकिस्तान तीं का ये युवा खिलाड़ी कैरिबियाई खिलाड़ी सुनीर नरेन को अपना रोल मॉडल मानता है।
पिता ने बढ़ाया था Abrar Ahmed का हौंसला
साल 2016 में अबरार अहमद ने कमाल का प्रदर्शन दिखा सबका दिल जीता था। उन्होंने जोनल अंडर-19 में 53 विकेट अपने नाम दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग में जगह मिली। लेकिन कराची किंग्स के लिए खेलते हुए उन्हें फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उन्हें एक बार फिर दो साल के लिए क्रिकेट छोड़ना पड़ा। इस दौरान उनके पिता ने उन्हें प्रोत्साहित किया, जो एक समय में परिवार को पलाने के लिए दिन में 20 घंटे टैक्सी चलाते थे।
अबरार (Abrar Ahmed) ने कायद-ए-आजम के साथ वापसी की और फिर सीनियर टीम में जगह बनाई। 9 दिसंबर को बाबर आजम ने उन पर भरोसा जताया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के सामने खेलने का मौका दिया। अहमद ने दिए गए मौके का फायदा उठाया। उन्होंने 21 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के 7 विकेट अपने नाम की।