Abhishek Sharma ने बल्ले से मचाई तबाही, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर सिर्फ इतनी गेदों में ठोक डाले 77 रन
Abhishek Sharma ने बल्ले से मचाई तबाही, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर सिर्फ इतनी गेदों में ठोक डाले 77 रन

Abhishek Sharma: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को मोहाली में दिल्ली और पंजाब (Delhi vs Punjab) के बीच खेला गया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 8 बॉल पहले ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहें. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.

Abhishek Sharma ने बल्ले से मचाई तबाही

6,6,6,6,6,6... अभिषेक शर्मा की खतरनाक बल्लेबाजी देख गेंदबाजों के निकले आंसू, ताबड़तोड़ कुटाई कर सिर्फ इतनी गेदों में ठोक डाले 77 रन
Abhishek Sharma

दिल्ली ने पंजाब के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करने के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और प्रभसिमरन सिंह आए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई प्रभसिमरन 20 रन बनाकर चलते बनें. लेकिन, दूसरी और से अभिषेक शर्मा ने टीम को जीत दिलाने की कसम की खा रखी. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उनकी इस आक्रामक पारी के दम पर पंजाब ने 18.4 ओवर में ही जीत लिया.

अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में लगाए 2 शतक और 3 अर्धशतक

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

23 वर्षीय इस बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)ने इस टूर्मामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है. सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) अभिषेक के बल्ले से दनादन रन निकले हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 3 अर्धशक लगाए हैं. बता दें कि उन्होंने पिछले  मैच में आंध्रा और गुजरात के खिलाफ 112-112 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि 77, 53, 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट अपने नाम किए, अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम सेमीफाइनल में पहुंचाने में बल्ले और गेंद से से अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: “एक और भारतीय ने पड़ोसियों को पेल दिया”, रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर लूटी महफिल, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...