14 छक्के, 4 चौके.. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं चुने जाने पर फूटा इस भारतीय खिलाड़ी का गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
abhishek-sharma-scored-103-runs-just-26-balls-in-gurugram-eventnewyers-friendship-series-during-t20-world-cup-2024

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. वहीं 9 जून को रोहित शर्मा एंड कंपनी का बाबर सेना से सामना होगा. लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी है इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि, चयनकर्ताओ ने स्क्वाड में शामिल नहीं किया.

लेकिन, एक खिलाड़ी को नजरअंदाज करना अजीत अगरकर को भारी पड़ता दिख रहा है. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका नहीं मिलने पर एक भारतीय खिलाड़ी ने लोकल टूर्नामेंट में 14 छक्के, 4 चौके तूफानी पारी खेल भौकाल मचा दिया है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...

इस प्लेयर को T20 World Cup 2024 में नहीं मिला चांस

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.
  • जबकि विराट और चहल समेत अन्य खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में वापसी करने का मौका मिला है.
  • लेकिन, आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पूरी तरह से नजर अंदाज किया.
  • जबिक हजभजन सिंह उन्हें रिजर्व प्लेयर्स में शामिल करने की मांग कर चुके थे. फिर भी टीम में नहीं मिली जगह

 25 गेंदों में ठोक दिया शतक

  • गुरुग्राम इवेंटन्यूअर्स फ्रेंडशिप सीरीज सीरीज खेली गई. जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का कोहराम देखने को मिला.
  • अभिषेक के क्रिज पर उतरने से पहले पंटर्स की हालात खराब थी. टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन ही बनाए थे.
  • लेकिन, अभिषेश ने बिना किसी दबाब के खुलकर बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में अर्धशत पूरा कर लिया.
  • हालाकि वह 26 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के और 4 चौके भी देखने को मिले.

IPL 2024 में दिखाए थे आक्रामक तेवर

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभिषेक शर्मा ने सनराइडर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
  • उन्होंने SRH के लिए 16 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 3 फिफ्टी भी देखने को मिली.
  • 17वें सीजन के दौरान अभिषेक शर्मा के बल्ले से 42 छक्के भी निकले. वह इस मामले में टॉप रहे थे. जिसके लिए अवार्ड से भी सम्मानिक किया गया.
  • बता दें इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में 38 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: ‘दंगल लड़वाएं बस..’, बाबर आजम की वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक हार पर भड़का ये पाकिस्तानी, दिया ऐसा मिर्ची लगने वाला बयान

indian cricket team abhishek sharma T20 World Cup 2024