Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा है. जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा था. लेकिन आईपीएल 2024 शुरू होते ही मानो उनके बल्ले को जंग लग गया हो. अब तक खेले पांच मैचों में उनके बल्ले से कोई खास रन नहीं निकला है.
वह निजी स्कोर बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं, जो वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनकी टीम इंडिया में जगह के लिए खतरा है. अधिक संभावना है कि अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो शायद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी. यदि ऐसा होता है तो कौन से 2 खिलाड़ी उनके लिए खतरा साबित हो सकते हैं, आइये जानते हैं.
ये दो खिलाड़ी टीम इंडिया में Yashasvi Jaiswal की ले सकते हैं जगह
अभिषेक शर्मा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह जो खिलाड़ी ले सकता है वह SRH के अभिषेक शर्मा हैं, जो आईपीएल 2024 में बल्ले से तूफान मचा रहे है. अब तक हुए सभी पांच मैचों में अभिषेक ने अपनी पावर हिटिंग और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 37 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
सिर्फ इन मैचों में ही नहीं बल्कि सभी मैचों में वह अपनी टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं, जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दिला सकती है. इस सीजन में SRH खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में 208.23 की औसत से 177 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है.
ऋतुराज गायकवाड़
अभिषेक शर्मा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह ले सकते हैं. बता दें कि ऋतुराज इस साल कप्तानी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. लेकिन कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी में नजर नहीं आ रहा है. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है. अब तक ऋतुराज भी 5 मैच खेल चुके हैं.
अब तक सभी पांच मैचों में ओपनिंग करते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह दिला सकता है. अगर ऋतुराज टीम इंडिया में जगह बनाते हैं तो जायसवाल बाहर हो सकते हैं. सीएसके के कप्तान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों में 38 की औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी ठोका है.
हालांकि वर्ल्ड कप में गायकवाड़ की जगह बनती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन, यशस्वी इसी तरह फ्लॉप रहे तो उनकी जगह टिम इंडिया में बन सकती है.