एशिया कप 2023 से पहले बड़ा बदलाव, 15 घंटे में इस खिलाड़ी ने बदल ली अपनी टीम, श्रीलंका से सीधा पहुंचा भारत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asia Cup 2023 से पहले बड़ा बदलाव, 15 घंटे में इस खिलाड़ी ने बदल ली अपनी टीम, श्रीलंका से सीधा पहुंचा भारत

Asia Cup 2023: भारत में इस साल अगस्त में एशिया कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए सभी एशियन टीमें कड़ी मेहनत कर रही है. भारतीय टीम भी इवेंट से पहले अपने युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है. ताकि एशिया कप से पहले पता लग सकें कि कौन से खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जा सकता है.

वहीं इससे पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. एक युवा खिलाड़ी फ्लाइट पकड़के श्रीलंका से सीधा भारत पहुंच गया है. यह बताता है कि खिलाड़ियों में इस खेल के प्रति कितना जुनून है.

Asia Cup 2023: श्रीलंका से सीधा ये प्लेयर पहुंचा भारत

India A vs Pakistan A, Emerging Men's Asia Cup Final: Preview, Date, Time, TV channel, live streaming

श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप खेला गया. इसका फाइनल मुकाबले भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए दिलचस्पी देखने लायक थी.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में शानदार पारी खेली. वहीं भारत में देवधर ट्रॉफी की शुरूआत हो चुकी है.  ये खिलाड़ी चाहता तो एक-दो मैच के लिए रेस्ट भी ले सकता था. मगर अभिषेक ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने 15 घंटे बाद ही घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले लिया. खेल के प्रति उनका ये जुनून वाकई काबिले ए तारीफ है.

देवधर ट्रॉफी मे नॉर्थ जॉन का हिस्सा

Emerging Asia Cup: गेंदबाजों के कहर के बाद अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन के बल्ले की दहाड़, इंडिया ए ने नेपाल क किया पस्त | india A beat Nepal A in emerging asia

घेरलू क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) की शुरुआत हो चुकी है. दूर्नामेंट का पहला मुकाबला नोर्थ जोन और साउथ जोन (North Zone vs South Zone) के बीच खेला गया. जिसमें अभिशेष शर्मा (Abhishek Sharma)  नॉर्थ जॉन की तरफ से खेल रहे हैं. हालांकि वह इस मैच में  6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. आपको बता दें कि नॉर्थ जोन के स्क्वाड में अभिषेक बतौर मुख्य ऑलराउंडर खेल रहे हैं.

ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट करियर

Abhishek Sharma Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. इस युवा खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. अभिषेक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

अभिषेक शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 872 रन बनाए हैं. वहीं उनके ऑलओवर मैचों की बात करें तो उन्होंने करीब 141 मैचों मे 3933 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 19 अर्धशत देखने को मिले.

यह भी पढ़े; वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने कटवाई नाक, ओवर में लुटाए 46 रन, शुरू होने से पहले करियर हुआ बर्बाद

asia cup 2023 Deodhar Trophy 2023 Emerging Asia Cup 2023