बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का Abhishek Sharma को मिला ईनाम, BCCI ने एशिया कप 2024 में सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Abhishek Sharma name as a vice captain

Abhishek Sharma: पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 (Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) 18 से 27 अक्टूबर 2024 तक मस्कट, ओमान में खेला जाएगा। भारत ए को ग्रुप बी में ओमान, पाकिस्तान ए और यूएई के साथ रखा गया है जबकि अफगानिस्तान एबांग्लादेश एहांगकांग और श्रीलंका ए ग्रुप ए में ग्रुप ए में शामिल है। इंर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है। तिलक वर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि उपकप्तान के लिए बोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का चयन किया है।

यह भी पढ़ेंः 'विराट कोहली के साथ उनके बुरे समय में...', Babar Azam को टेस्ट ड्रॉप देख भड़का ये दिग्गज, पाकिस्तानी सेलेक्टर्स को किया ट्रोल

Abhishek Sharma होंगे उपकप्तान

Abhishek Sharma Vice captain

बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप साबित होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वह लगातार दूसरे साल इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उकप्तानी के लिए उन्हें पहली बार मौका मिला है। अभिषेक पिछले साल यश ढुल की अगुआई वाली उस टीम का हिस्सा थे, जो फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी।

 आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले कई युवा स्टार क्रिकेटर भारत की इस टीम में शामिल हैं। ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खुद को साबित कर, आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में खुद की दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।

टी20 क्रिकेट में शानदार हैं आंकड़ें

Abhishek Sharma t20 stats

भले ही अभिषेक शर्मा बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से दम दिखाने में कामयाब ना हो पाए हों लेकिन टी20 क्रिकेट में उनके विस्फोटक अंदाज से हर कोई वाकिफ है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज शतक जड़ने वाले वह चौथे भारतीय हैं।

 उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 8 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 170.96 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में इस बल्लेबाज ने 204.21 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी।

T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

Indian Squad for emerging Asia Cup Squa

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), अनुज रावत, आकिब खान, प्रभसिमरन सिंह, वैभव अरोड़ा, आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, रसिख सलाम, निशांत संधू, अंशुल कंबोज, आर. साई किशोर, रमनदीप सिंह, ऋतीक शौकीन, राहुल चाहर।

यहां देखे इस टूर्नामेंट के लिए भारत का शेड्यूल 
  • भारत ए vs पाकिस्तान ए- 19 अक्टूबर
  • भारत ए vs यूएई- 21 अक्टूबर
  • भारत ए vs ओमान- 23 अक्टूबर

यह भी पढ़ेंः T20 में शतक जड़ने के बाद गायब हो गए ये 3 बल्लेबाज, Sanju Samson का भी होगा ऐसा ही हाल!

abhishek sharma Tilak Verma