अभिषेक शर्मा की अचानक चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 15 सदस्यीय टीम में इस फ्लॉप खिलाड़ी को किया रिप्लेस

Published - 21 May 2024, 07:59 AM

Abhishek Sharma may include in team indian in place of yashasvi Jaiswal for t20 world cup 2024

Abhishek Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अभिषेक शर्मा को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. अभिषेक ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उनका टी-20 विश्व कप में शामिल न होना चिंता का विषय है. अजीत अगरकर ने उनकी जगह एक ऐसे खिलाडी को मौका दिया, जो आईपीएल 2024 में अब तक अपने प्रदर्शन से निराश किया है. हालांकि अब अभिषेक को टी-20 में मौका मिलने की उम्मीद है.

Abhishek Sharma को नहीं मिला मौका

  • आईपीएल 2024 में एसआरएच की ओर से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)ने सलामी बल्लेबाज के रूप में भौकाल काटा है. उनकी और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने खूब रन बनाए है.
  • खास बात ये है कि दोनों की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाज़ी कर विरोधी टीम के उपर कहर बरपाया था. लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करने वाले अभिषेक को अजीत अगरकर ने टी-20 विश्व कप में मौका देना सही नहीं समझा.
  • हालांकि अब उन्हें मौका मिल सकता है. वे इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं. ऐसी क्यास लगाया जा रहा है.

इस खिलाड़ी को कर सकते है रिप्लेस

  • आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा है. पिछले सीज़न 48.05 की औसत के साथ 625 रन बनाने वाले जायसवाल ने इस सीज़न अपने बल्ले से रन बनाने में जूझते नज़र आए.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच की 13 पारियों में 29 की औसत के साथ 348 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं.
  • इस दौरान जायसवाल ने 152.63 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. खराब प्रदर्शन को देखते हुए जायसवाल को टी-20 विश्व कप से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा सकता है,जिनका बल्ला इस सीज़न खूब गरज रहा है.

दमदार रहा है अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

  • अभिषेक शर्मा ने अब तक खेले गए 13 मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी का परिचय पेश करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों के होश उड़ाए हैं. उन्होने 13 मैच में 38.91 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं.
  • जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. अभिषेक ने 209.41 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

Tagged:

team india abhishek sharma yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.