1 सीजन में खुल गई इस भारतीय खिलाड़ी की पोल, IPL का फ्लॉप प्रदर्शन खा जाएगा टीम इंडिया की गद्दी

Published - 09 May 2025, 06:39 PM | Updated - 09 May 2025, 06:42 PM

Team India 20

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) न केवल भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मंच है, बल्कि यह राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह के लिए दावा पेश करने का सबसे बड़ा प्लाटफॉर्म भी है। हर साल कई खिलाड़ी इसमें धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाते हैं। लेकिन कभी-कभी इस टूर्नामेंट कुछ खिलाड़ियों की कमजोरियों को भी उजागर कर देता है। ऐसा ही कुछ 24 वर्षीय खिलाड़ी के साथ होते भी नजर आ रहा है। आईपीएल 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण इस क्रिकेटर को टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

IPL 2025 के फ्लॉप प्रदर्शन ने किया निराश

Team India 19

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उभरते सितारों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। कई युवा बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी काबिलियत साबित करने में कामयाब रहे हैं। लेकिन इस बीच 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी ने दर्शकों के दिलों को दुखाया, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का यह बल्लेबाज निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने में विफल रहा। 11 मैच की 10 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत उनके बल्ले से 314 रन निकले।

पिछले सीजन मचाया था धमाल

आईपीएल 2024 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर अभिषेक शर्मा ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। 16 मैच में उन्होंने 204.21 के स्ट्राइक रेट और 32.26 के औसत से 484 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह दी। लेकिन आईपीएल 2025 के फ्लॉप प्रदर्शन ने ने उनकी पोल खोल दी है। न तो वह लगातार रन बना पा रहे हैं और न ही उनका स्ट्राइक रेट पहले जैसा रह गया है। इसके अलावा वह पावरप्ले में दबाव की स्थिति में जल्दी अपना विकेट गंवाते नजर आए।

Team India से होना पड़ सकता है बाहर

अभिषेक शर्मा के पास आक्रमक बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। लेकिन आईपीएल 2025 में वह इन दोनों ही विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर साई सुदर्शन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है। युवा बल्लेबाज ने इस सीजन अपनी दमदार बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 11 पारियों में ओपनिंग करते हुए वह 46,27 की औसत से 509 रन बनाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी की वजह से टेस्ट से लिया संन्यास, खुद ही अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

यह भी पढ़ें: रावलपिंडी स्टेडियम पर हुए हमले से पाकिस्तान में बढ़ा खौफ, अब डर के मारे इस देश में PSL को किया शिफ्ट

Tagged:

team india IPL 2025 abhishek sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.