IND vs ZIM: शतक बनाने के बाद भी अभिषेक शर्मा पर गिरी गाज!, तीसरे टी20 से मैनेजमेंट ने निकाला बाहर, सामने आई वजह

Published - 09 Jul 2024, 06:24 AM

Abhishek Sharma may be dropped from IND vs ZIM third T20 match the head coach of Team India, Gautam...

Abhishek Sharma: भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक सीरीज़ में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मुकाबला ज़िम्बाब्वे ने जीत कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. जबकि दूसरा मैच भारत 100 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज़ में वापसी कर चुकी है.

दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी और अपने इंटरनेशल करियर का पहला शतक जड़ा. हालांकि शतक जड़ने के बाद भी अभिषेक को तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है.

Abhishek Sharma की तूफानी पारी

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी की और अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा.
  • अभिषेक ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान समा बांध दिया. उन्होंने जमकर विरोधी गेंदबाज़ों के आगे चौके और छक्कों की बौछार लगाई.
  • अपनी पारी में अभिषेक ने चौके कम जबकि छक्के ज्यादा जड़े. उन्होंने 46 गेंद में अपना शतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर वो छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गए.
  • बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने 8 छक्के और 7 चौके की मदद से 47 गेंद में 100 रन बनाए थे. हालांकि इसके बावजूद तीसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम है.

इस वजह से हो सकते हैं बाहर

  • दरअसल शुरुआती दो मैच के लिए यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. वो मुंबई में भारतीय विक्ट्री परेड टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब वो जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं और टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
  • ऐसे में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है, जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टीम से बाहर हो सकते हैं.
  • अभिषेक की तुलना में जायसवाल के पास टी-20 इंटरनेशनल खेलने का ज्यादा अनुभव है. इसके अलावा वो विश्व कप 2024 में भारतीय मुख्य स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में जायसवाल को मौका मिलने की संभावना अधिक है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • जायसवाल ने भारत के लिए अब तक खेले गए 17 टी-20 मैच में 33.46 की औसत के साथ 502 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं आईपीएल 2024 में भी जायसवाल ने एक शतक जमाया था. उन्होंने सीज़न में 15 मैच में 31.07 की औसत के साथ 435 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच

Tagged:

team india abhishek sharma IND vs ZIM Yashasvi jaisawal