VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Published - 21 Sep 2025, 08:34 PM | Updated - 21 Sep 2025, 08:37 PM

Abhishek Sharma made a big mistake in the first over itself, caught like a laddu, fans got angry

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-4 में अपना मैच अपनी चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ खेल रही है। टीम इंडिया ने पाक टीम को इसी टूर्नामेंट में लीग स्टेज मैच में हार का स्वाद चखाया है। अब सूर्यकुमार यादव की निगाहें सुपर-4 के इस मैच को जीतने की ओर हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की ओर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया गया है। लेकिन पहले ही ओवर में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने पाक टीम के खिलाड़ी का बेहद आसान कैच ड्रॉप कर दिया है।

ये भी पढ़ें- सुपर-4 में श्रीलंका को हराने के बाद कप्तान लिटन दास ने भरी हुंकार, बोले 'हमें अपना ए गेम खेलना होगा'

पाकिस्तान के खिलाफ Abhishek Sharma ने कर दी बड़ी गलती

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ सुपर-4 का अपना पहला मैच खेल रही है। इस मैच के पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने बेहद आसान सा दिख रहा कैच ड्रॉप कर दिया है।

दरअसल, पारी का पहला ओवर हार्दिक पांड्या फेंकने आए। जहां पर तीसरी गेंद पर साहिबजादा फरहान के सामने हार्दिक ने सामने गेंद फेंकी। गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेती हुई, थर्ड मैन की ओर बढ़ी। लेकिन वहां खड़े अभिषेक शर्मा गेंद का सही आंकलन नहीं कर सके और कैच गंवा बैठे।

हार्दिक ने अपने अगले ओवर में ही लिया विकेट

पाकिस्तान की पारी के पहले ओवर में ही कैच ड्राप होने के बाद पाक फैंस खुश हुए। लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपने अगले ही ओवर में यानी की पारी के तीसरे ओवर में फखर जमान को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि, अभिषेक शर्मा को अपने कैच ड्रॉप करने को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ा।

देखें वीडियो


लीग मैच मे टीम इंडिया ने हासिल की थी जीत

एशिया कप 2025 के लीग स्टेज पर टीम इंडिया और पाक टीम 14 सितंबर को आमने-सामने थे। उस मैच को टीम इंडिया बेहद आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साथ कुलदीप यादव मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में खेल रहे ये है वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते कोसों दूर

Tagged:

team india IND vs PAK abhishek sharma asia cup Asia Cup 2025 Sahibzada Farhan
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर