अभिषेक शर्मा का एशिया कप से कटा पत्ता, नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच, ये ओपनर करेगा रिप्लेस

Published - 29 Aug 2025, 01:37 PM | Updated - 29 Aug 2025, 01:47 PM

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 की शुभ शुरुआत नौ सितंबर से होने जा रही है। एशिया की 8 बड़ी टीमें इस खिताब को जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें टीम के 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

करीब एक साल बाद चयन समिति ने शुभमन गिल को टी20 प्रारूप में वापसी का मौका दिया है, और उन्हें उप कप्तान भी नियुक्त किया गया है, जिसके बाद उनका इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, शुभमन गिल एशिया कप में टीम इंडिया के प्रारंभिक बल्लेबाज की भूमिका में दिख सकते हैं, तो ऐसे में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का एशिया कप से पत्ता कट सकता है। गिल के साथ यह अनुभवी ओपनर पारी की शुरुआत कर सकता है।

बेंच पर बैठेंगे Abhishek Sharma!

भारतीय पुरुष टी20 टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का एशिया कप 2025 में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अभिषेक काफी लंबे समय से टी20 टीम के एक अहम बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने कई मौकों पर भारत को ठोस शुरुआत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई है।

साथ ही अभिषेक ने अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोका था। मगर उनका आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन सनराइजर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक (Abhishek Sharma) ने 14 मैच की 13 पारियों में सिर्फ 439 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली 141 रन की पारी को हटा दिया जाए, तो इसके अलावा वह पूरे सीजन एक-एक रन के लिए संघर्ष ही करते दिखे थे। इसके अलावा उनकी आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज में भी अभिषेक ने 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 279 रन बनाए थे। अभिषेक टीम इंडिया के लिए रन तो बना रहे हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ देखने को मिलता रहा है। इसके कारण कोच गंभीर अभिषेक (Abhishek Sharma) को पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठा सकते हैं।

संजू ने बढ़ाई गंभीर की मुश्किलें

एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन का चयन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किया गया है, तो वह टीम इंडिया के लिए तीसरे ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। जब स्क्वाड का ऐलान किया गया, तब कयास लगाए जा रहे थे कि गिल और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एशिया कप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन केरल क्रिकेट लीग में संजू ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कोच गंभीर की एशिया कप 2025 से पहले मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

संजू के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उन्हें एशिया कप 2025 में बेंच पर बैठाना बेहद मुश्किल लग रहा है, जबकि वह एक विकेटीकपर बल्लेबाज भी हैं। संजू अब इस इस घरेलू लीग में 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 71.25 की औसत, और 182 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू के बल्ले से एक धमाकेदार शतक भी देखने को मिला था, तो वह बैक टू बैक दो अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं।

अब संजू के इस फॉर्म को देखने के बाद उनका गिल के साथ पारी की शुरुआत करना फिक्स माना जा रहा है, लेकिन आखिरी निर्णय इसपर टीम प्रबंधन का रहने वाला है, कि वह अभिषेक (Abhishek Sharma) के साथ जाना तय करती है या संजू को मौका देकर बल्लेबाजी की गहराई को बढ़ाती है।

एशिया कप खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, साथी खिलाड़ी देंगे खास विदाई

संजू के पास अभिषेक से ज्यादा अनुभव

संजू सैमसन भारत के लिए लंबे वर्षो से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से संजू को टीम इंडिया में पैर जमाने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले थे।

हालांकि, गंभीर के द्वारा कार्यकाल संभालने के बाद एक बार फिर संजू को निरंतर मौके मिलने लगे, और अब तक उनका प्रदर्शन इस प्रारूप में काफी शानदार रहा है। संजू भारत के लिए 42 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25.32 की शानदार औसत, और 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम तीन शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है।

संजू के पास विश्व की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में कुल 177 मैच खेलने का अनुभव है तो अभिषेक (Abhishek Sharma) ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 17 टी20 मैच, और आईपीएल में 77 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उनका प्रर्दशन बतौर सालमी बल्लेबाज कमाल का रहा है. पहले नंबर पर बैटिंग करते हुए वह 3 शतक भी जड़ पाए हैं. लिहाजा, हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 में उन्हें ओपनिंग बैटर के रुप में अजमा सकते हैं.

16 छक्के, 18 चौके और 210 रन.... एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने दिखाई अपनी मास्टरक्लास, प्लेइंग-XI में पक्की की जगह

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ है। वहीं, 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 19 सितंबर को भारत का सामना ओमान से होगा।

संजू सैमसन ने भारत के लिए अभी तक टी20 प्रारूप में तीन शतक ठोके हैं। उन्होंने दो शतक साउथ अफ्रीका में बनाए थे, तो एक शतक भारत में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।

अभिषेक शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करते हैं, और अब तक वह इस स्थान पर भारत के लिए 17 मुकाबले खेल चुके हैं।