अभिषेक शर्मा फाइनल मैच से पहले हुए चोटिल, पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ी टेंशन, जानिए खेल पाएंगे या नहीं?
Published - 27 Sep 2025, 11:57 AM | Updated - 27 Sep 2025, 11:35 PM
Table of Contents
Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। हालांकि, भारतीय खेमे के लिए यह रोमांचक जीतों का सिलसिला थोड़ी टेंशन भी लेकर आया है।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मैच में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इस वजह से फाइनल से पहले टीम की रणनीति और संतुलन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Abhishek Sharma की चोट ने बढ़ाई टेंशन
भारतीय बल्लेबाज़ी में इस समय सबसे बड़ी ताक़त बने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर-4 मैच में शानदार 31 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। लेकिन फील्डिंग के दौरान नौवें ओवर में उन्हें असहज महसूस हुआ और दौड़ते समय दाहिने पैर की जांघ पकड़कर मैदान छोड़ना पड़ा। उनका इस तरह मैदान से बाहर जाना टीम के लिए बड़ा झटका था।
गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच के बाद बताया कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सिर्फ ऐंठन की समस्या हुई थी और उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। कोच के मुताबिक, वह अब ठीक हैं और फाइनल में उनके खेलने की संभावना काफी ज्यादा है। अगर अभिषेक फिट रहते हैं, तो भारत को टॉप ऑर्डर में मजबूती मिलती रहेगी, क्योंकि उनका आक्रामक खेल पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाने में अहम साबित हो सकता है।
हार्दिक पांड्या भी हुए चोट के शिकार
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मैदान से बाहर चले गए। श्रीलंकाई पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने कुसल मेंडिस को शून्य पर आउट कर शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन ओवर के बाद हैमस्ट्रिंग की समस्या के चलते मैदान छोड़ दिया।
मोर्ने मोर्कल ने साफ कहा कि हार्दिक की स्थिति पर शनिवार को मेडिकल जांच होगी, जिसके बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा। हार्दिक का टीम में होना बेहद अहम है, क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संतुलन देते हैं। अगर वह बाहर होते हैं तो भारत की कॉम्बिनेशन पर बड़ा असर पड़ेगा।
अगर नहीं खेले तो कौन होगा हार्दिक और अभिषेक का रिप्लेसमेंट?
अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) या हार्दिक पांड्या में से कोई भी खिलाड़ी फाइनल में नहीं उतर पाता, तो भारतीय टीम को बैकअप खिलाड़ियों पर भरोसा करना पड़ेगा। अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बाहर होते हैं, तो उनकी जगह संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं। बतौर ओपनर उनका अनुभव और पावर-हिटिंग क्षमता टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने में अहम साबित हो सकती है।
वहीं हार्दिक पांड्या बाहर होते हैं तो उनकी जगह रिंकू सिंह अर्शदीप सिंह की अंतिम ग्यारह में एंट्री हो सकती है। ताकि वो दूसरे तेज गेंदबाजी की कमी को पूरा कर सकें। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ बाहर रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी एंट्री कराई जाएगी, जो बल्लेबाजी की समस्या को पूरी करेंगे। दुबे मीडियम पेस के साथ गेंदबाज़ी करते हैं और बल्लेबाज़ी में भी पावर-हिटिंग का विकल्प प्रदान करते हैं।
हालांकि, यह साफ है कि हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे खिलाड़ियों का अनुभव और ऑलराउंड कौशल रिप्लेस करना आसान नहीं है। इसलिए पूरी टीम मैनेजमेंट और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि दोनों खिलाड़ी फिट होकर फाइनल में उतरें और भारत के खिताबी सपनों को मजबूती दें।
भारतीय टीम को आराम देना बनीं प्राथमिकता
श्रीलंका के खिलाफ मैच सुपर ओवर तक खींचने के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल बेहद टाइट हो गया है। मैनेजमेंट ने शनिवार को किसी भी तरह का अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है, खिलाड़ियों को पूरी तरह आराम और रिकवरी पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।
टीम का रिकवरी प्लान आइस बाथ, मसाज थैरेपी और पूल सेशन पर केंद्रित है। मैनेजमेंट का मानना है कि नींद और विश्राम ही खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है। रविवार को होने वाले बड़े फाइनल से पहले हर खिलाड़ी को ताज़गी और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना होगा।
सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया
सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 31 गेंदों पर 61 रनों की धाकड़ पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। यह उनका सुपर-4 चरण में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा।
इसके अलावा तिलक वर्मा ने 49 रन, संजू सैमसन ने 39 रन और अंत में अक्षर पटेल ने 21 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट खोकर 202 रन बनाए। गेंदबाज़ी में श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा, दुशमंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और चरित असलंका ने एक-एक विकेट झटका।
203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कुशल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। निसंका ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 58 गेंदों पर 107 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे। वहीं, कुसल परेरा ने 32 गेंदों पर 58 रन बनाए।
श्रीलंका लक्ष्य के बेहद करीब पहुँच चुकी थी, लेकिन भारत ने आख़िरी ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करके वापसी की और विपक्षी टीम को भी 202 रन पर रोक दिया। इस तरह मैच टाई हो गया और फैसला सुपर ओवर तक पहुंच गया।सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: पथुम निसंका ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर तोड़ा विराट रिकॉर्ड, कोहली को इस मामले में पीछ छोड़ बने नंबर-1
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।