भारत के पास भी है Travis Head जैसा खूंखार बल्लेबाज, लेकिन टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप में कर दिया नजरअंदाज
भारत के पास भी है Travis Head जैसा खूंखार बल्लेबाज, लेकिन टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप में कर दिया नजरअंदाज

Travis Head: चाहे सफेद गेंद हो या लाल गेंद, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर ट्रैविस हेड सभी फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह कुछ ही गेंदों में मैच का पासा पलट देते हैं। ट्रैविस कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, इसका सबूत आईपीएल 2024 का पूरा सीजन है। इसी बल्लेबज का करिश्मा टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिल रहा है।

टीम इंडिया के पास भी ट्रैविस जैसा खिलाड़ी है। उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज कर दिया। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

टीम इंडिया के पास भी Travis Head जैसा खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि ट्रैविस हेड (Travis Head) आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे।
  • उनके साथ अभिषेक शर्मा भी खेले थे। आईपीएल के इस सीजन में ट्रैविस ने तूफानी प्रदर्शन किया था।
  • अभिषेक ने भी उनके बराबर प्रदर्शन किया था, उन्होंने भी टूर्नामेंट में आक्रामक बल्लेबाजी की थी और सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जिताए थे।
  • इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।

अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहद शानदार

  • खास बात यह है कि इस तूफानी ओपनर का जलवा सिर्फ आईपीएल 2024 तक ही सीमित नहीं रहा।
  • आईपीएल के बाद पंजाब की टी20 लीग शेर-ए-पंजाब में खेलते हुए भी उन्होंने इसी तरह का तूफानी आक्रामक प्रदर्शन दिखाया।
  • उन्होंने हाल ही में 47 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। इससे पहले अभिषेक ने 25 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
  • इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 14 छक्के लगाए। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिषेक कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।
  • ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वे भारत के ट्रैविस हेड (Travis Head) जैसे खिलाड़ी हैं।

कैसा रहा अभिषेक शर्मा का करियर

  • अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ट्रैविस हेड(Travis Head) के साथ मिलकर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगभग हर मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।
  • इस सीजन में अभिषेक शर्मा ने 13 मैचों में 350 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए।
  • अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 63 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज 155.13 की स्ट्राइक रेट और 25.48 की औसत से 1376 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर बने कोच, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए घोषित हुई 15 सदस्यी टीम इंडिया