गेंदबाजों के लिए इस भारतीय बल्लेबाज के दिल में नहीं हमदर्दी, IND vs BAN टी20 सीरीज में करेगा वापसी

author-image
CAH Cricket
New Update
गेंदबाजों के लिए इस भारतीय बल्लेबाज के दिल में नहीं हमदर्दी, IND vs BAN टी20 सीरीज में करेगा वापसी

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है तो वहीं कई खिलाड़ियों की एक बार फिर से टीम में वापसी हो रही है। 

बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज (IND vs BAN) में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया। शुभमन गिल की जगह सलामी बल्लेबाज एक ऐसे गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है जो कि गेंदबाजों के लिए कहर साबित हो सकता है। पिछली बार खेली सीरीज में भी इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लबाजी से आतंक का माहौल बना दिया था। 

यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खत्म हो गया उन्हीं के जिगरी यार का करियर, तमाशा देखते रह गए SKY

IND vs BAN टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज (IND vs BAN) में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की वापसी हो रही है। अभिषेक शर्मा की वापसी के बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जब भी अभिषेक शर्मा अपनी पूरी लय के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनके सामने कोई भी गेंदबाज उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।

इस बात को सभी लोगों ने आईपीएल में देखा ही है। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार था और उन्होंने जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। सनराइजर्स की टीम को फाइनल तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। 

शानदार फॉर्म में हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के अपना शानदार फॉर्म आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए भी दिखाया था। सनराइजर्स की तरफ से खेले 16 मैचों में उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलवाई थी। 16 मैचों में उन्होंने 204.21 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बनाए थे। अगर इसी तरह से उनका बल्ला बांग्लादेश के गेंदबाज के खिलाफ भी आग उगलता दिखाई देता है तो भारत के लिए जीत हासिल करना बेहद आसान हो जाएगा। 

भारत के लिए उनका प्रदर्शन

आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए जिमबाब्वे सीरीज में उन्हें शामिल किया गया था। सीरीज के दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था। भारत के लिए उन्होंने 6 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 174.64 के शआनदार स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

उनकी इसी बल्लेबाजी की बदौलत ही उन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया में मौका दिया गया है। अगर इस सीरीज (IND vs BAN) में भी वो अपने दमखम के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले समय में भी टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: बांग्लादेशी फैन के ड्रामे से तंग आई UP पुलिस, रातों-रात खदेड़ा बांग्लादेश, बेईमानी कर आया था भारत

abhishek sharma shubman gill IND vs BAN