शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shubman Gill ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री

Shubman Gill : टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने हैं। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है।  शुभमन गिल को भारत की कप्तानी सौंपी गई। उन्हें पहली बार कप्तान बनाया गया है, गिल के साथ कप्तान के तौर पर एक और खिलाड़ी की भारतीय टीम में एंट्री हुई है। खास बात यह है कि एंट्री करने वाला खिलाड़ी गिल का काफी अच्छा दोस्त है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

कप्तान बनते ही Shubman Gill के दोस्त को मिला मौका

  • आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill ) को कप्तान बनाया गया है।
  • वही पांच खिलाड़ियों रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल का चयन हुआ है, ये पांचों खिलाड़ी पहली बार भारत के लिए कोई मैच खेलेंगे।
  • जुरेल इससे पहले भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं। लेकिन टी20 में यह उनका पहला मौका है।
  • इसके अलावा अगर अभिषेक शर्मा की बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा रहा।

अभिषेक शर्मा को पहली बार मौका मिला

  • अभिषेक शर्मा ने काफी तूफानी खेल दिखाया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर मैच में आक्रामक खेल दिखाया।
  • यही वजह रही कि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल(Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम में मौका मिला।
  • ऐसे में गिल और अभिषेक एक बार साथ खेलते नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि अभिषेक और गिल काफी अच्छे दोस्त हैं।
  • दोनों खिलाड़ी पंजाब के लिए काफी घरेलू क्रिकेट में भी साथ खेल चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अंडर 19 में भी भारत के लिए साथ खेले थे। तब से दोनों के बीच काफी दोस्ती है।

अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहतरीन

  • अगर अभिषेक शर्मा के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो अभिषेक ने इस सीजन में 16 मैचों में 484 रन बनाए।
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.21 रहा। अभिषेक ने तीन अर्धशतक लगाए। पंजाब का यह खिलाड़ी गेंदबाजी भी करता है।
  • अभिषेक आईपीएल में हैदराबाद के लिए गेंदबाजी भी कर चुके हैं। लेकिन उन्हें यहां सफलता नहीं मिली। लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में उन्हें सफलता मिली है।
  • अभिषेक ने फर्स्ट क्लास में 20 विकेट लिए हैं और लिस्ट ए में उन्होंने 53 मैचों में 29 विकेट लिए हैं। टी20 में उन्होंने 104 मैचों में 32 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका, विकेटकीपर अचानक हुआ चोटिल, खेलने पर सस्पेंस

team india abhishek sharma shubman gill