जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने का अभिषेक शर्मा को मिला शानदार ईनाम, ICC टी20 रैंकिंग में किया बड़ा उलटफेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Abhishek Sharma got a big reward for scoring a century in the ICC T20 rankings

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाने में नाकाम रहे। 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी। लेकिन इसके बाद दूसरे टी20 मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और ताबड़तोड़ शतक जड़ सनसनी मचा दी। वहीं, अब इस पारी का उन्हें (Abhishek Sharma) आईसीसी रैंकिंग में काफी फायदा मिला। उनकी बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में एंट्री हो गई है।

Abhishek Sharma को मिला अपने पहले शतक का ईनाम

  • छह जुलाई को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनका डेब्यू मैच उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
  • जहां उनसे बड़े पारी की उम्मीद थी वहीं वह डक आउट हो गए। अभिषेक शर्मा की इस पारी ने फैंस को काफी निराश किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हुई।
  • हालांकि, इसके बाद दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने धुआंधार शतकीय पारी खेल ट्रोलर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। उन्होंने 46 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों के दम पर 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया।

Abhishek Sharma के अलावा इस बल्लेबाज की हुई चांदी

  • अभिषेक ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं, अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को इस धुआंधार पारी का आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।
  • रैंकिंग में धमाकेदार एंट्री करते हुए उन्होंने 75वें पायदान में कब्जा कर लिया है। अभिषेक शर्मा के अलावा युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की भी आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में किस्मत चमकी है।
  • दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड ने भी तूफ़ानी पारी खेली थी। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था।

22 वर्षीय बल्लेबाज को हुआ ताजी रैंकिंग में नुकसान

  • वहीं, अब ऋतुरजा गायकवाड ने 13 पायदान ऊपर छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर जगह बना ली है। इनके अलावा रिंकू सिंह को भी आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है।
  • रिंकू सिंह अपने पुराने स्थान से चार पायदान ऊपर आ गए हैं। इस समय रैंकिंग में वह 525 रेटिंग के साथ 39वें नंबर पर मौजूद हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की थी।
  • जहां एक तरफ ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है, वहीं यशस्वी जायसवाल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

लंबे समय से हैं T20I से दूर

  • 22 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जनवरी 2024 के बाद से ही कोई टी20 मैच नहीं खेला है, जिसके चलते उसको तीन स्थान का नुकसान हुआ। फिलहाल, वह 11वें नंबर पर है।
  • हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे पर यशस्वी जायसवाल की वापसी हो चुकी है। तीसरे टी20 मुकाबले से पहले ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: गंभीर के कोच बनते ही श्रीलंका दौरे के लिए ODI की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, अय्यर बने कप्तान, तो रोहित-विराट बाहर!

यह भी पढ़ें: वो 3 कारण आए सामने, जिसके चलते जय शाह ने सिर्फ और सिर्फ गौतम गंभीर को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच

abhishek sharma ICC T20 Rankings