अभिषेक शर्मा का डेब्यू, रोहित शर्मा बाहर... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 24 Sep 2025, 04:15 PM | Updated - 24 Sep 2025, 11:36 PM

Abhishek Sharma Debut Rohit Sharma Out 16 Member Team India Revealed For Australia ODI Series

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया कंगारू टीम के साथ में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है।

लेकिन अब एकदिवसीय टीम में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का डेब्यू होने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को सीरीज से बाहर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों ने नाम लगभग फिक्स हो गया है। क्या है पूरी बात? जानिए....

ये भी पढ़ें- पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Abhishek Sharma को होगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में डेब्यू?

जैसा कि हमने आपको बताया कि अगले महीने टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय सीरीज खेलती दिखाई देगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का वनडे में डेब्यू हो सकता है। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिषेक शर्मा के एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में भारत की ओर से डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

कैसा रहा है Abhishek Sharma का एशिया कप में प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के एशिया कप 2025 में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 43.25 की औसत और 208.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है। वहीं, उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 35.40 की औसत और 197.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा की बाहर किए जाने की चर्चा भी हो रही है। माना जा रहा है कि उनके स्थान पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम में मौका दिया जाएगा। हालांकि, बीते दिनों रिपोर्ट्स में ये भी निकलकर सामने आया था कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि सीनियर टीम से उन्हें बाहर किया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा अगर बाहर होते हैं, तो शुभमन गिल टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वहीं, बतौर विकेटकीपर टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है, इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है।

स्क्वॉड में विराट कोहली, मयंक यादव, रवि बिश्नोई की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या से अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ ही अर्शदीप सिंह भी टीम की ताकत बन सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए संभावित स्क्वाड-

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

डिसक्लेमर- ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। अगर रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जाता है, तो शुभमन गिल कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है, इसमें बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा से जा भिड़े हारिस रऊफ, बीच मैच हुई तीखी बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

Tagged:

team india Rohit Sharma abhishek sharma bcci ind vs aus
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 152 मैच खेले गए हैं। इसमें 54 मैच टीम इंडिया ने और 84 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।