Abhishek Sharma: टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तूफानी शतक जड़ा. अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दूसरे मैच में शतक लगाया. अभिषेक ने लगातार 3 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने यह शतक महज 46 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 7 चौके और 8 छक्के निकले. आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है कि उन्होंने कितनी खतरनाक और आक्रामक बल्लेबाजी की है. लेकिन उनकी खतरनाक बल्लेबाजी ने तीन खिलाड़ियों के दरवाजे टीम इंडिया में बंद कर दिए हैं. कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं
Abhishek Sharma ने इन 3 बल्लेबाजों के लिए खड़ी की मुश्किल
केएल राहुल
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शतक के बाद केएल राहुल के टीम इंडिया से दरवाजे बंद हो सकते हैं. आपको बता दें कि राहुल भी ओपनिंग बल्लेबाज हैं. लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी हमेशा से ही भारत के लिए चिंता का विषय रही है. यही वजह रही कि उन्हें विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. उम्मीद थी कि विराट और रोहित के बाद उन्हें टी20 में मौका मिल सकता है.
लेकिन अब अभिषेक के रहते हुए उनका भारतीय टीम में चयन होना नामुमकिन है. राहुल के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं, यहां उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रिकॉर्ड 139.12 है.
शुभमन गिल
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शतक के बाद सिर्फ केएल राहुल ही नहीं बल्कि शुभमन गिल के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है. आपको बता दें कि गिल को भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है. लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है. खास तौर पर टी20 क्रिकेट में वे अब तक फ्लॉप रहे हैं.
तो इन सब बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते हैं. गिल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 14 मैच खेले हैं। इस बीच 14 पारियों में उनके बल्ले से 25.77 की औसत से 335 रन निकले हैं
ईशान किशन
गिल और राहुल के साथ-साथ ईशान किशन का भी टीम इंडिया में रास्ता अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शतक के बाद लगभग खत्म हो गया है. बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद ईशान पहले ही इंडिया की टीम में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
अब अभिषेक ने शतक लगा दिया है और उनका टी20 करियर लगभग खत्म हो गया है. किशन के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 32 मैच खेले हैं और 25 की औसत और 124 की स्ट्राइक रेट से कुल 796 रन बनाए हैं
यह भी पढ़ें : गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी जिम्बाब्वे सीरीज में अगरकर ने दे दिया मौका, अब कटा रहा है नाक