New Update
Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल को इस बार ज्यादा सफलता नहीं मिली है. अब तक हुए मुकाबलों में गिल ने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है.
इसके चलते आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनकी दावेदारी कमजोर हो गई है. इस बात की अधिक संभावना है कि चयनकर्ता मेगा इवेंट के लिए युवा खिलाड़ी को नजरअंदाज कर सकते हैं. यदि गिल मेगा टूर्नामेंट से बाहर किये जाते हैं तो कौन ले सकता है उनकी जगह? चलिए जानने की कोशिश करते हैं?
ये खिलाड़ी ले सकता है Shubman Gill की जगह
- मालूम हो कि गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 9 मैचों में 38 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं.
- अब तक उनके बल्ले से दो अर्धशतक आ चुके हैं. इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि मौजूदा सीजन में गिल का प्रदर्शन पिछले सीजन जितना अच्छा नहीं है.
- साल 2022 के विश्व कप में भी उन्हें स्ट्राइक रेट की वजह से ही टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था. 2022 के आईपीएल सीजन में उन्होंने 132.32 के स्ट्राइक रेट और 34.50 की औसत से महज 483 रन बनाए थे. यहां तक कि इस साल भी सिलेक्टर उन्हें उनके खराब प्रदर्शन की वजह से नज़रअंदाज कर सकते हैं.
- हालांकि, अगर गिल को नजरअंदाज किया जाता है तो चयनकर्ताओं के पास उनकी जगह अभिषेक शर्मा का विकल्प होगा.
अभिषेक शर्मा बल्ले से मचा रहे हैं धमाल
- आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में काफी अच्छी फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- ओपनिंग करते हुए वह SRH को शानदार शुरुआत देते हैं. लगभग हर मैच में वो अपनी टीम के लिए पावर प्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं.
- उनके खतरनाक फॉर्म में होने की बदौलत ही मौजूदा सीजन में SRH अब तक तीन बार 250 से ऊपर का स्कोर बनाने में सफल रही है.
- अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 8 मैचों में 36 की औसत और 218 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया है.
- लेकिन अगर उनके चौकों और छक्कों की बात करें तो उन्होंने आठ मैचों में 21 चौके और 26 छक्के लगाए हैं.
- साथ ही उनका उच्चतम स्कोर 63 रन है. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि वह शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
- गौरतलब हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 यानी पिछले सीजन में खेले गए 17 मैचों की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे.
- इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. गिल ने 85 चौके और 33 छक्के लगाए थे.