अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा है. अब तक खेले गए सीजन के कई मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाज़ों पर अपना दबाव बनाया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने इस सीज़न रनों को अंबार लगाया, जबकि एसआरएच की ओर से अभिषेक शर्मा ने कई तूफानी पारी खेली.

इसके अलावा कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी दमदार प्रदर्शन करते हुए देखे गए. एसआरएच ने अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला. इस मैच में हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ Virat Kohli का रिकॉर्ड

  • इस सीज़न अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)ने सीज़न में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. ऐसे में उनका बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ भी खूब बोला.
  • पंजाब के खिलाफ उन्होंने 6 छक्के अपने नाम कर लिया. वे इस पारी के बाद विराट कोहली के एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया.
  • विराट कोहली बतौर भारतीय बल्लेबाज़ एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में पहले नंबर पर थे. उन्होंने एक सीज़न में 37 छक्का जड़ा था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम हो चुका है. वे अब तक 38 छक्के लगा चुके हैं.

शानदार फॉर्म में अभिषेक का बल्ला

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक ने 28 गेंद में 66 रनो की तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा वे अब तक इस सीज़न में 13 मैच में 38.91 की औसत के साथ 267 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान अभिषेक ने 3 अर्धशतक अपने नाम किया है. अब तक सीज़न में उन्होंने 209.41 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. वे लगभग सभी मैच में विस्फोटक बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ रहे हैं.

विराट कोहली का औरेंज कैप पर कब्ज़ा

  • आईपीएल 2024 में विराट कोहली रन बनाने के मामले में काफी आगे हैं. इस सीज़न विराट कोहली का बल्ला खूब बोला है. 14 मैच में विराट कोहली ने 64.36 की शानदार औसत के साथ 708 रनों को अपने नाम कर लिया है.
  • इस दौरान कोहली ने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक अपने नाम किया है. विराट इस सीज़न अक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, MI में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन, कप्तान समेत ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज

Virat Kohli ipl abhishek sharma IPL 2024