New Update
Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में SRH ने 67 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद 23 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जमकर तारीफ की जा रही है. उन्होंने 383.33 के घातक स्ट्राइरेट से बल्लेबाजी करते हुए , 12 गेंदों में 46 रन ठोक दिए. जिसके बाद टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहे हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन दो प्लेयर्स के बारे में...
Abhishek Sharma ने दिल्ली के खिलाफ दिखाए तेवर
- सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 17वें सीजन के एक अलग ही लेबल की बल्लेबाजी का स्थर सेट किया है. SRH की टीम का 200 रनों का स्कोर खड़ा मानों उनके बाएं हाथ का खेल है. क्योंकि, उन्होंने अभी हर की टीम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े स्कोर खड़े किए हैं.
- इसके पीछे बड़ी वजह रही उनकी इनफॉर्म बल्लेबाज. ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन लेकर युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कमाल क प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 23 साल के अभिषेक का विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के धागे खोल दिए.
अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में खेली तूफानी पारी
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद उन्हीं के गढ़ में 67 रनों से किला फतेह कर लिया.
- इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला खूब चला. उन्होंने दिल्ली गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और उनपर कहर बनकर टूटे. अभिषेक ने बिल्कुल भी रहम नहीं खाया.
- उन्होंने 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 46 रन कूट दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उन्होंने अपनी इस पारी से महफिल लूट ली.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए ठोका बड़ा दावा
- आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के खत्न होने के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
- लेकिन, उससे पहले अजीत अगरकर टीम इंडिया ऐलान कर सकते हैं. रिपोर्टस की माने तो शानदार लय में चल रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है.
- उनके सिलेक्शन के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जगह खतरे में पड़ सकती है. क्योंकि आईपीएल में दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं.