भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सिडेंट के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो सके है। इसी वजह से वह पूरे आईपीएल सीजन 2023 से बाहर हो गए है। उनके स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स को नए कप्तान और उनके रिप्लेसमेंट की तलाश थी। जो कि अब पूरी हो गई है। दिल्ली ने पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर बंगाल की तरफ से घरेलूं क्रिकेट में विकेटकीपिंग और बल्ले से कोहराम मचाने वाले 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल कर लिया है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।
Rishabh Pant का मिला रिप्लेसमेंट
दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल सीजन 2023 में खेलते हुए नहीं नजर आने वाले है। उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है। हालांकि, उन्हें अभी रिकवर होने में 5 से 6 महींने और लग सकते है। ऐसे में दिल्ली की फ्रैन्चाइजी को एक डोमेस्टिक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी। जो कि अब पूरी हो गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत के रिप्लेसमेंट के तौर बंगाल की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले 20 साल के बायें हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरल को टीम में जगह दी गई है।
इस साल पंत (Rishabh Pant) की जगह आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले है। वहीं इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग कीपिंग के लिए सरफराज खान को तैयार कर रहे थे। हालांकि, अभी यह भी तय नहीं हो सका है कि वह टीम में अपनी जगह बना पाएंगें या नहीं। लेकिन, कयास यही लगाए जा रहे है कि इस पूरे सीजन में सरफराज ही विकेटकीपिंग करने वाले है। वहीं अभिषेक की बात कर तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 16 मुकाबले खेले है। जिसमें 695 रन बनाए है। वहीं उके नाम 6 अर्धशतक भी शामिल है।
Rishabh Pant की जगह वॉर्नर होंगे नए कप्तान
आईपीएल के मिनी ऑक्शन के बाद से दिल्ली कैपिटल्स कप्तानी किसे सौपी जाए इसको लेकर फेर में फंसी हुई थी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तानी देने के बाद सब कुछ फिर से ठीक होता हुआ नजर आने लगा है। हालांकि, पंत की कमी को कोई भी खिलाड़ी पूरा नहीं कर सकता है। वह अपने अतरंगी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। पंत एक बैखोफ क्रिकेटर है जो धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को जीता सकते हैं। वहीं इस टीम की उपकप्तानी बायें हाथ के युवा हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को दी है।
यह भी पढ़ें - IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, कप्तान एडन मार्करम समेत 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर