अभिषेक, हर्षित, तिलक, प्रियांश, श्रेयस (कप्तान).... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के लिए 2 अलग-अलग टीम इंडिया घोषित
Published - 27 Sep 2025, 04:34 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:37 PM
Team India : टीम इंडिया के लिए आने वाला समय काफी व्यस्त रहने वाला है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में व्यस्त है, जिसके तुरंत बाद उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। कैरेबियाई चुनौती के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे वनडे और टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस टीम में अभिषेक, हर्षित, तिलक और प्रियांश जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है। चयनकर्ताओं का यह फैसला युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच संतुलन को दर्शाता है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India घोषित
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले, टीम इंडिया (Team India) अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई ए (Australia A) के खिलाफ वनडे सीरीज की मेजबानी करेगी। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां उसने मेजबान टीम के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट खेले हैं। अब 30 सितंबर से तीन अनौपचारिक वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है। दोनों टीमों में युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि एक सीरीज के लिए दो टीमों के चयन ने प्रशंसकों को हैरान किया है।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हुए शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत, इस फॉर्मेट की सौंपी बोर्ड ने कप्तानी
श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी
इंडिया ए टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरान श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए की कमान सौंपी गई है। एक ओर जहां पहले वनडे के लिए टीम में कोई उपकप्तान नहीं है, वहीं, दूसरे और तीसरे मैच के लिए तिलक वर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चयनीत टीम में युवाओं को मौका दिया गया है। उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर है, वो भी तब जब कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इनमें प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी, विप्रज निगम, प्रियांस आर्य और अभिषेक पोरेल जैसे युवा हैं, जिन्होंने आईपीएल में छाप छोड़ी है।
इनके अलावा, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले खिलाड़ी भी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मिले मौके को भुनाना चाहेंगे। इनमें मुख्यतः सूर्यांश शेडगे, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह और युद्धवीर सिंह हैं, जिन्हें अय्यर, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के साथ खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की बारिकियों को समझने का मौका मिलेगा।
अय्यर का ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी पाने वाले श्रेयस अय्यर के पास इस सीरीज से सीमित ओवरों के क्रिकेट में ध्यान केंद्रीत करने का सुनहरा अवसर होगा। क्योंकि हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वो अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय ले रहे हैं।
अय्यर के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया कि अब वो अगले छह महीने तक सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट ही खेलेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने उन्हें वापसी का मौका देते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टीम इंडिया की कमान सौंपी है।
इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे -- 30 सितंबर 2025 -- दोपहर 01:30 बजे -- ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर।
दूसरा वनडे -- 03 अक्टूबर 2025 -- दोपहर 01:30 बजे -- ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर।
तीसरा वनडे -- 05 अक्टूबर 2025 -- दोपहर 01:30 बजे -- ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए चयनित Team India
पहले वनडे के लिए Team India -
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य और सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए Team India -
श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- फाइनल से पहले हारिस रऊफ और साहिबजादा पर कसा शिकंजा, इस हरकत के लिए ICC ने दी भयानक सजा
Tagged:
team india shreyas iyer india vs australia Tilak Verma cricket news ODI Cricket IND A vs AUS A India A Vs Australia Aऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।