IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पैट कमिंट-स्टार्क को भी पीछे छोड़ेगा ये 29 साल के भारतीय बल्लेबाज, 30 करोड़ तक की मिलेगी कीमत
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पैट कमिंट-स्टार्क को भी पीछे छोड़ेगा ये 29 साल के भारतीय बल्लेबाज, 30 करोड़ तक की मिलेगी कीमत

ऑक्शन Abhinav Manohar पर लग सकती है ऊंची बोली

  • अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने महाराजा ट्रॉफी में जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी की है.
  • उस लिहाज से सभी फ्रेंचाइजी इस आक्रमक बल्लेबाज के लिए मेगाऑक्शन में  ऊची बोली लगा सकती है.
  • बता दें कि आईपीएल में  उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने अभनिव को 2022 ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • इस बार GT उन्हें IPL 2025 से पहले रिलीज करती है तो अभिनव को 2 करोड़ से ज्यादा कई गुना मोटी कीमत मिल सकती है.

महाराजा टी20 ट्रॉफी में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स

  • महाराजा टी20 ट्रॉफी में अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 84.50 की धमाकेदार औसत से 507 रन बनाए हैं.
  • वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है. इसी के साथ उनके बल्ले टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 52 छक्के लगाए हैं.
  • उनके आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं है. दूसरे स्थान पर करुण नायर है. जिन्होंने 27 छक्के लगाए, वह भी अभिनव से काफी पीछे हैं

यहां देखें तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में टैलेंट की नहीं रही जगह, फेवरेटिज्म की आड़ में इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...