इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के18वें सीजन का आगाज अप्रैल में हो सकता है. फैंस हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस अंत में IPL के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है.
जिसमें फ्रेंचाइजियां अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए मुंह मांगी कीमत चुका सकती है. ऑक्शन से पहले सभी आईपीएल टीमों की नजर इस 29 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज पर होगी. जिसने महाराजा टी20 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का करिश्मा कर दिया है.
IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने काटा बवाल
- कर्नाटका के लोकल बॉय अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) का महाराजा टी20 ट्रॉफी में जलवा देखने को मिला है.
- महाराजा ट्रॉफी में अभिनव शिवमोग्गा लायंस (Shivamogga Lions) का हिस्सा है. उन्होंने अपनी इस टीम के लिए एक बढ़कर एक विस्फोटक पारी खेली है.
- बुधवार को टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में अभिनव मनोहर का बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ कहर देखने को मिला.
- उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 245.83 के स्ट्राइक रेट से मात्र 24 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोक दिए.
- इस दौरान मनोहर के बल्ले से 1 चौका और 7 छक्के देखने को मिले. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.
ऑक्शन Abhinav Manohar पर लग सकती है ऊंची बोली
- अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने महाराजा ट्रॉफी में जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी की है.
- उस लिहाज से सभी फ्रेंचाइजी इस आक्रमक बल्लेबाज के लिए मेगाऑक्शन में ऊची बोली लगा सकती है.
- बता दें कि आईपीएल में उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने अभनिव को 2022 ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- इस बार GT उन्हें IPL 2025 से पहले रिलीज करती है तो अभिनव को 2 करोड़ से ज्यादा कई गुना मोटी कीमत मिल सकती है.
महाराजा टी20 ट्रॉफी में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
- महाराजा टी20 ट्रॉफी में अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 84.50 की धमाकेदार औसत से 507 रन बनाए हैं.
- वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है. इसी के साथ उनके बल्ले टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 52 छक्के लगाए हैं.
- उनके आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं है. दूसरे स्थान पर करुण नायर है. जिन्होंने 27 छक्के लगाए, वह भी अभिनव से काफी पीछे हैं
यहां देखें तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO
After losing his top run getter spot to Karun Nair for sometime, Abhinav Manohar regains it with another fine knock - 59* (24) with 7 sixes !! 💥💥#IPL2025 #KLRahul #ZaheerKhan #LucknowSuperGiants #JayShah #BCCI #TeamIndia #T20WorldCup
— Cricketism (@MidnightMusinng) August 28, 2024
pic.twitter.com/zM6SX917Zj
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में टैलेंट की नहीं रही जगह, फेवरेटिज्म की आड़ में इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म!