VIDEO: नए-नवेले खिलाड़ी ने टपकाया लड्डू कैच, तो गुस्से में आग बबूला हुए हार्दिक, मोहित शर्मा ने भी दे डाली गंदी गाली

Published - 29 Apr 2023, 12:53 PM

VIDEO: नए-नवेले खिलाड़ी ने टपकाया लड्डू कैच, तो गुस्से में आग बबूला हुए हार्दिक, मोहित शर्मा ने भी दे...

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 39 कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच इडेन गार्डन में खेला जा रहा है. टॉस गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जीता और मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. केकेआर की ओर से एन जगदीशन और वीकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने पारी की शुरुआत की.

एन जगदीशन ने एक बार फिर निराश किया हालांकि उन्हें एक जीवनदान मिला लेकिन वह कमाल नहीं दिखा पाएं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की गेंदबाज़ी के दौरान अभिनव मनोहर ने एक कैच छोड़ दिया जिसके बाद हार्दिक पांड्या और डग आउट में बैठे मोहित शर्मा उनपर भड़क उठे.

वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)पारी के दूसरे ओवर की शुरुआत करने आए. ओवर की आखिरी गेंद पर जगदीशन पुल शॉट मारने का प्रयास करते है लेकिन संपर्क सही से न होने की वजह से गेंद थर्ड मैन की दिशा में पहुंच जाती है. सीमा रेखा के पास खड़े युवा खिलाड़ी अभिवन मनोहर कैच को छोड़ देते है.

जिसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन पर मन ही मन भड़क उठते हैं. वहीं डगआउट में बैठे मोहित शर्मा भी मनोहर के कैच छूटने पर नराज़ दिखाई देते हैं और गुस्से से वह मनोहर पर भड़क उठते हैं. मोहित शर्मा को कैच छूटने का काफी दुख होता है. वहीं बाद में अभिनव मनोहर को भी कैच छोड़ने का पछतावा होता है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652292510994296834?s=20

जीवनदान के बाद भी नहीं चला बल्ला

गौरतलब है कि दूसरे ओवर में कैच छूटने के दौरान जगदीशन 10 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन अभिनव मनोहर द्रारा जीवनदान मिलने के बावजूद वह अपनी इनिंग्स को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए. जगदीशन 15 गेंद में 19 रन बनाकर चलते बने उन्होंने इस दौरान 4 चौके जड़े और मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडबल्यू होकर पवेलियन की राह लौट गए. वहीं तीसके नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शार्दुल ठाकुर शुन्य को स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

गुरबाज़ ने जड़ा अर्धशतक

केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने गुजरात टाइंटस के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ कर केकेआर को मज़बूत स्थिती में खड़ा किया. उन्होने 27 गेंद में अपने अर्धशतक को पूरा किया खबर लिखने तक अभी भी वह क्रीज पर डटे हुए हैं. गुरबाज़ इस मैच में लगभग 188 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने अबतक 4 चौके और चार छक्के जड़े हैं. गुरबाज़ का साथ वैंकटेश अय्यर बाखूबी निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सहलाया गाल, फिर कंधे का किया मसाज, टॉस के बाद हार्दिक का हाथ पकड़ नेहरा ने किया रोमांटिक डांस, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya KKR VS GT