घरेलू क्रिकेट तक सिमट कर रह जाएगा इस बल्लेबाज का करियर, होनहार होने के बाद भी नहीं मिल रहा टीम इंडिया में डेब्यू 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
abhimanyu easwaran's career limited to domestic cricket despite being promising he is not getting a debut in Team India

मौजूद समय में भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) में एंट्री पाने की होड़ मची हुई है। उभरते हुए सितारों को जगह हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हुए हैं जिनका करियर घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गया है।

अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण इन खिलाड़ियों को टीम (Team India) में मौका नहीं मिला और बढ़ती उम्र के कारण इन्हें संन्यास लेना पड़ा। आज इस आर्टिकल में हम आपको उस 29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काबिल होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाया है।

Team India के लिए डेब्यू नहीं कर पा रहा ये खूंखार खिलाड़ी

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना खिलाड़ियों को लेकर बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। टीम में जगह बनाने के लिए प्लेयर्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, इसकी वजह से कई बार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण ही नहीं कर पाते। ऐसा ही कुछ 29 वर्षीय खूंखार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ होता नजर आ रहा है।

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाला यह खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाया है। रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने अपनी काबिलियत साबित की है। उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में दो बार जगह दी है।

दिलीप ट्रॉफी में मचाया बवाल

घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने वाले इस बल्लेबाज का 2022 में रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में चयन हुआ। फिर IND vs SA 2023-24 टेस्ट सीरीज में भी वह शामिल हुए। लेकिन इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, जिससे टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का उनका इंतजार और भी लंबा हो गया है।

अभिमन्यु ईश्वरन ने हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2024 में भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी छाप छोड़ी। पहले राउंड में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने धमाल मचा दिया। दूसरे मैच में वह 157 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद तीसरे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 116 रन निकले।

Team India के लिए नहीं कर पाए हैं डेब्यू

अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनकी तकनीकी और खेल की गहरी समझ ने उन्हें एक धाकड़ बल्लेबाज बनाया है। लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में वह बाकी खिलाड़ियों से पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

इसीलिए कहा जा रहा है कि यदि अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही डेब्यू का मौका नहीं मिला था तो उनका करियर घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाएगा। उन्होंने 97 फर्स्ट क्लास मैच में 25 शतक और 29 अर्धशतक की बदौलत 7315 रन बनाए हैं। 88 लिस्ट ए में उनके नाम 3847 रन दर्ज हैं। 34 टी20 में एक शतक जड़ते हुए वह 976 रन बना पाए हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में 2 शतक ठोकने वाले DC के खिलाड़ी की हुई बल्ले-बल्ले, कानपुर टेस्ट से पहले स्क्वॉड में अगरकर ने किया शामिल

यह भी पढ़ें: 27 सितंबर से नहीं शुरू होगा IND vs BAN सीरीज का दूसरा टेस्ट!इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2025 के लिए रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्सइस 20 साल के गेंदबाज को खरीदने के लिए RCB लूटा सकती है करोड़ों

bcci indian cricket team Abhimanyu Easwaran Domestic Cricket