बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए गए हैं। इन्हीं में से एक बदलाव अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) को टीम में शामिल करना है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बन पाएंगे।
इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभिमन्यु को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। पहले टेस्ट मैच में ये युवा बल्लेबाज मेजबान टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं। उन्होंने अभी हाल ही में बांग्लादेश ए टीम पर अपना कहर बरपाया था।
बांग्लादेश के लिए काल साबित हो सकते हैं Abhimanyu Easwaran
दरअसल, जब से रोहित शर्मा चोटिल हुए तब से ही कयास लगाए जाने लगे थी कि अभिमन्यु ईश्वरण को उनकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा। रोहित पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वहीं बीसीसीआई ने भी बीते रविवार आधिकारिक रूप से जानकारी दी है पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित की जगह अभिमन्यु को उनके बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया है।
अभिमन्यु को रोहित की जगह टीम में उनके बांग्लादेश ए के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन की वजह से दी गई है। उन्होंने हाल ही में बांग्ला ए के साथ हुई अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया था, जिससे चयनकर्ता भी प्रभावित हुए। इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया।
बांग्लादेश ए खिलाफ Abhimanyu Easwaran ने किया दमदार प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) ने बांग्लादेश ए के खिलाफ बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया था। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे थे। ईश्वरण ने दो मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 149 की अविश्वसनीय औसत के साथ 298 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के दौरान 25 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। अब अगर उन्हें एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलता है तो वह टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
ये खिलाड़ी अपनी विसफटोक बल्लेबाजी के बदौलत विपक्षी टीम की बखिया उधड़ने का दमखम रखता है। ये टीम इंडिया के 27 वर्षीय इस खिलाड़ी का पहला इंटरनेशनल मैच होगा। इसी के साथ बता दें कि ईश्वरण ने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 18 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 5419 रन हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट के 78 मैचों में उनके बल्ले से 7 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 3376 रन देखने को मिले हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी उनके नाम 1 शतक है, लिहाजा वह अब तक अपने घरेलू करियर में 26 शतक जड़ चुके हैं।