दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, 28 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, 28 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

IND VS SA: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज़ के साथ खत्म हो गया. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच शर्मनाक अंदाज़ मे गंवाया. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए अफ्रीका को धराशाययी कर दिया और 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

टेस्ट सीरीज़ के लिए कुछ युवा खिलाड़ियो को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. टीम इंडिया में एक ऐसा भी 28 साल का खिलाड़ी मौजूद था, जिसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, अब ये खिलाड़ी संन्यास ले सकता है.

IND vs SA सीरीज़ के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

147 साल के इतिहास में पहली बार Team India ने बनाया सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुद खिलाड़ियों को आ जाएगी शर्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं 28 साल के अभिमन्यु ईश्वरन की, जिन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. हालांकि इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बता दें कि इससे पहले भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उन्हें अब तक भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि अब वे इन परिस्थतियों को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन ?

Abhimanyu Easwaran

घरेलू टूर्नामेंट में बंगाल की ओर से तहलका मचाने वाले अभिमन्यु हर साल कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने हाल ही में खेली गई विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 मैच में 3 अर्धशतक अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 57* रन, बड़ौदा के खिलाफ 141, तमिलनाडु के खिलाफ 1 रन, जबकि मध्य प्रदेश की ओर से 73 रनों की पारी खेली थी.

ऐसा रहा है अब तक घरेलू करियर

publive-image

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने अब तक बंगाल के लिए 89 प्रथम श्रेणी मैच में 47.03 की औसत के साथ 6585 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा लिस्ट A मैच में उनके नाम 47.49 की औसत के साथ 3847 रन हैं. वहीं 34 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 976 रनों को अपने नाम किया है. टेस्ट में उन्होंने 22 शतक, लिस्ट A में उन्होंने 9 शतक, जबकि टी-20 में उनके बल्ले से 1 शतक निकला है.

यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए खेलना…’, केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद केएल राहुल ने दिखाई अकड़, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-3 भारत के लिए जड़ चूका 45 शतक

team india Ruturaj Gaikwad IND VS SA Abhimanyu Easwaran