मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर बाहर, प्लेइंग 11 में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज को डेब्यू का मौका

Published - 17 Jul 2025, 03:45 PM | Updated - 17 Jul 2025, 03:46 PM

Abhimanyu Easwaran, Karun nair,  team india , Manchester Test

Karun Nair : लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की हालत नाज़ुक हो गई है। क्योंकि भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाला मैच शुभमन गिल की टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि चौथा मैच हारने का मतलब सीरीज हारना है।

इसलिए इस मैच में भारत हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा। इसके लिए उसे चौथे मैच में कुछ बदलाव करने होंगे। इन्हीं बदलावों में से एक है करुण नायर (Karun Nair) की जगह प्लेइंग 11 में 12 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज को मौका देना। अब आइए जानते हैं कौन है ये बल्लेबाज़

तीनों मैचों में Karun Nair का खराब प्रदर्शन

बता दें कि करुण नायर (Karun Nair) ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले और दूसरे मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। लेकिन तीसरे मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। लॉर्ड्स में खेले गए मैच में करुण फ्लॉप रहे। इस बार उन्होंने 40 और 16 रन बनाए। उन्होंने तीनों मैचों में निराश किया है।

करुण की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका

लॉर्ड्स टेस्ट में खेले गए मैच सहित करुण नायर (Karun Nair) के ओवरऑल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 21 की औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं। अब इतने खराब प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर और ओवल में करुण को टीम इंडिया में मौका देना अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाज़ के साथ अन्याय है, जो पिछले साल से टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तरस रहे हैं। मालूम हो कि अभिमन्यु लंबे समय से भारतीय टीम में हैं। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

प्रथम श्रेणी में अभिमन्यु का प्रदर्शन काफी लाजवाब

करून (Karun Nair) के जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौके देने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 103 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 177 पारियों में 48 की औसत और 54 के स्ट्राइक रेट से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 896 चौके और 30 छक्के भी निकले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में कितनी मेहनत की है। यही वजह है कि उन्हें करुण नायर की जगह मौका दिए जाने की चर्चा इस समय जोरों पर है।

अभिमन्यु के 12 हज़ार से ज़्यादा रन

अभिमन्यु ईश्वरन के अन्य प्रारूपों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 89 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 3857 और 976 रन बनाए हैं। नतीजतन, घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से 12000 से ज़्यादा रन निकले हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह/जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप

ये भी पढिए : ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 15 सदस्यीय दल में मुंबई इंडियंस के सिर्फ 1 स्टार प्लेयर को मौका

Tagged:

team india Abhimanyu Easwaran karun nair Manchester Test
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर