Sarfaraz Khan: मुंबई और शेष भारत के बीच चल रहे ईरानी कप 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है। बल्लेबाजों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए गेंदबाजों की धुनाई की और कई शानदार पारियां खेली।
भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने भी दोहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी है। लेकिन इस दौरान वह खिलाड़ी भी चमका जिसे पिछले कुछ समय से भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। फ़ॉर्म में होने के बावजूद यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाया है।
Sarfaraz Khan से कई गुना बेहतर है ये बल्लेबाज
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच जारी मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। मुंबई के लिए उन्होंने नाबाद 222 रन बनाए।
हालांकि, उनके इस पारी का शतक 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने तूफ़ानी शतक जड़कर दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खलेते हुए उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई की।
पिछले 5 पारियों में लगाए हैं तीन शतक
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वह रनों का अंबार लगाते नजर आए। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी 2024 और रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था। अगर उनकी पिछली पांच पारियों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि वह अक्सर गेंदबाजों के लिए काल साबित होते हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 191, 116, 19, 157 और 13 रन निकले हैं। जबकि फरवरी 2024 में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में वह 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
टीम में जगह मिलने के बाद नहीं कर पाए डेब्यू
इस प्रदर्शन के बावजूद अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। 2022 में बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका मिला था। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह रनों के मामले में सरफराज खान से कई ज्यादा बेहतर है।
प्रथम श्रेणी के 97 मैच की 166 पारियों में वह 7315 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, सरफराज खान की तो इस फॉर्मेट के 50 मैच में वह 4183 रन बना चुके हैं। अगर बात की जाए उनके हालिया प्रदर्शन की तो अपनी पिछले पांच पारियों में वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं।
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के लिए इन 5 खिलाड़ियों को कर सकते हैं रिटेन। यहां देखिए कैसी हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेन्शन लिस्ट। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड हुआ इस दिग्गज पर मेहरबान