28 साल के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को करने जा रहा है रिप्लेस

Published - 29 Dec 2023, 11:52 AM

28 साल के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, दूसरे टेस्ट में Shubman Gill को करने जा रहा है रिप्लेस

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस माने जाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला इन दिनों शांत है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में रन नहीं बना सके गिल पहले टेस्ट की दोनों पारियों में असफल रहे जिसका खामियाजा भारत को हार के रुप में उठाना पड़ा. इसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वे नहीं चले थे. टेस्ट में लगातार असफलता के बाद टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

Shubman Gill दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

Shubman Gill (10)
Shubman Gill

इसमें कोई शक नहीं कि शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रतिभाशाली हैं लेकिन लगातार मिलती असफलता की वजह से उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है ताकि खाली समय में वे अपने स्किल्स पर काम कर सकें. इसी वजह से संभव है कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है और उनकी जगह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है.

इस 28 साल के खिलाड़ी को मौका

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मौका दे सकती है. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईश्वरन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टेस्ट स्कवॉड का हिस्सा हैं. इसलिए संभव है कि गिल की जगह दूसरे टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिले. ईश्वरन कई बार टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

घरेलू रिकॉर्ड पर एक नजर

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. 88 प्रथम श्रेणी मैचों की 152 पारियों में 22 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए वे 6567 रन बना चुके हैं. वहीं 88 लिस्ट ए मैचों में 9 शतक लगाते हुए उनके नाम 3847 रन हैं. 34 टी 20 में वे 976 रन बना चुके हैं. टी 20 में भी उनके नाम एक शतक है.

ये भी पढ़ें- देश में शेर, विदेश में ढेर, रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका में इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, सीरीज से होगा बाहर

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ दर्द, ऑस्ट्रेलिया ने भरी उड़ान, फाइनल की रेस में अब ये 2 टीमें सबसे आगे

Tagged:

shubman gill team india sa vs ind Abhimanyu Easwaran