ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस 28 साल के बल्लेबाज को अगरकर ने दिया मौका, अफ्रीका दौरे पर करेगा डेब्यू

Published - 23 Dec 2023, 05:39 AM

abhimanyu easwaran can replace ruturaj gaikwad for test series against south africa

Ruturaj Gaikwad: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर टी-20, वनडे सीरीज़ के बाद अब टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होना है. सीरीज़ का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ में भाग लेगी. हालांकि श्रृंखला शुरु होने से पहले भारतीय टीम को कई झटके लग चुके हैं. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. इसी बीच गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी हो चुका है. टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा, आइये जानते हैं.

Ruturaj Gaikwad की जगह इस बल्लेबाज़ की चमकी किस्मत!

sa vs ind (

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ कई मायनों में अलग है ऐसे में सीरीज़ शुरु होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में चोट लग गई है. इस वजह से उन्हें भारतीय टीम से अपना नाम वापस लेना पड़ा. हालांकि अब बीसीसीआई ने उनकी जगह पर बंगाल के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरण को मौका दिया है. ईश्वरण लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 7 पर रहे थे.

66 की औसत से कूट रहे हैं रन

Abhimanyu Easwaran

बंगाल के धमाकेदार बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) ने रणजी ट्रॉफी 2022-21 में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. हालांकि अब उन्हें भारतीय स्क्वाड में खेलने का मौका मिल ही गया. उन्होंने रणजी में 8 मैच की 14 पारियों में 66.50 की औसत के साथ रन 798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किया है. वे लगातार घरेलू बॉल टूर्नामेंट में अपने बल्ले से रन बना रहे हैं. ऐसे में उन्हें अफ्रीका दौरे पर टेस्ट कैप पहनने की उम्मीद ज़रूर होगी.

अब तक शानदार रहा है घरेलू करियर

WI vs IND

अभिमन्यु ईश्वरण ने अब तक बंगाल की ओर से 88 प्रथम श्रेणी मैच में 47.24 की औसत के साथ 6567 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 88 लिस्ट A मैच में 28 साल के इस बल्लेबाज़ ने 47.49 की औसत के साथ 3847 रन बनाए हैं. वहीं 34 टी-20 मैच में उन्होंने 37.53 की औसत के साथ 976 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी मैच में उनके नाम 22 शतक, लिस्ट A में उन्होंने 9 शतक, जबकि टी-20 में उनके नाम 1 शतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india IND VS SA Abhimanyu Easwaran