अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड से लौटते ही बने भारतीय टीम के कप्तान, इस फॉर्मेट में बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान
Published - 19 Aug 2025, 10:25 AM | Updated - 19 Aug 2025, 10:41 AM

Table of Contents
भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया. उनके टेस्ट डेब्यू पर सबकी नजर थी. जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन उन्हें नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
मगर भारत लौटने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि उन्हें सीधा कप्तान बना दिया गया. आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड दौरे पर पानी पिताने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) किस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
भारत लौटते ही Abhimanyu Easwaran बने कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत सीरीज आखिरी टेस्ट 6 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करा लिया. वहीं इस दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का डेब्यू का सपना पूरा नहीं हो सका.
वह 5 मैचों की सीरीज में टूरिस्ट बनकर रह गए. लेकिन, भारत लौटने के बाद उन्हें बोर्ड ने बड़ी जिम्मेजारी सौंपी है. दरअसल, 28 अगस्त दलीप ट्रॉफी की शुरूआत हो रही है. ईस्ट जोन के लिए ईशान किशन को कप्तान चुना गया था, लेकिन वह इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान चुना गया है.
3 साल से देख रहे हैं टेस्ट डेब्यू का सपना
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं को उन्हें भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल करना पड़ता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.वह
इंग्लैंड दौरे पर उनके ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रर्दापण का मौका नहीं मिला. उनके साथ ऐसा पिछले 3 साल से हो रहा है. जिसपर उनके पिता ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी कि मेरे बेटे टीम में सिलेक्ट होने के लिए घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं.
टीम में सिलेक्ट होने के जो काम करना होता है वो वह काम कर रहा है, लेकिन मौका नहीं मिलना मेरे बेटे को मन-मन कमजोर कर रहा है. बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को पहली बार भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था जो 2022 में हुआ था. उसके बाद से 15 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं कमाल के आंकड़े
भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाते हैं. हाल ही में घरेलू सीजन मं 9 शतक बनाने वाले करूण नायर को 9 साल बाद टेस्ट में वापसी करने का मौका मिला. वहींं अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के प्रथम श्रेणी में कमाल के आंकड़े हैं. निरंतर रन बना रहे हैं.
उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैच में 48.70 के औसत से 7841 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक हैं. वही लिस्ट ए के आंकड़ो पर नजर डाले तो उन्होंने 89 मैच में 47.03 के औसत से 3857 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले.
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड
ईस्ट जोन : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय : मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह
यह भी पढ़े : गिल (कप्तान), केएल, बुमराह, जायसवाल.... ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर