डेब्यू करने को मोहताज हो चुके हैं यह 2 होनहार खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बाद भी टीम इंडिया में अगरकर नहीं दे रहे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Abhimanyu Easwaran, Priyank Panchal,Team India

Team India: भारत में कई प्रतिभावान क्रिकेटर हैं. लेकिन कुछ ही खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय कर पाते हैं. वह सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रहते हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण भारत की टीम में एंट्री नहीं कर पाते और उनका अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना मात्र सपना ही बनकर रह जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुछ को मौका नहीं मिल पाता है.

लेकिन हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट मैचों से 2 ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जिनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. साथ ही उनका प्रदर्शन भी लगातार अच्छा है. लेकिन इसके बावजूद ये दोनों खिलाड़ी अब तक टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी...

Team India में एंट्री के लिए तरस रहे हैं यह 2 भारतीय खिलाड़ी

अभिमन्यु ईश्वरन

बंगाल के 28 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से खूब रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें कई बार इंडिया-ए के लिए मौके मिले हैं. इस दौरान भी उन्होंने अच्छा खेल खुद को साबित किया. लेकिन अभी तक वह टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर पाए हैं, जब रुतुराज पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. तो अभिमन्यु को रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था.

लेकिन वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके. ऐसा उनके साथ पहले भी हो चुका है. अभिमन्यु के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 88 मैचों की 152 पारियों में 6,567 रन बनाए हैं.  इस दौरान उनका औसत 47.24 और स्ट्राइक रेट 52.67 रहा. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 26 अर्धशतकों के अलावा 22 शतक भी लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 233 रन है.

ये भी पढ़ें: CSK के खिलाफ इस घातक खिलाड़ी को उतारने की तैयारी में दिल्ली की टीम, रिकी पोंटिंग ने खुद किया बड़ा खुलासा

प्रियांक पांचाल

अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा गुजरात के 33 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांक पांचाल भी काफी समय से टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तरस रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका ने अब तक घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिनके नाम तिहरा शतक दर्ज है. लेकिन वह अभी तक भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं. प्रियांक भारत की सीनियर नेशनल टीम में जगह बनाने में तो सफल रहे लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन में डेब्यू का मौका नहीं मिला.

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. साल 2021 में रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद प्रियांक पांचाल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. इससे पहले भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से कॉल आया था.  लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं कर सके. उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 120 मैचों में 45.52 की औसत से 8423 रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम 27 शतक और 33 अर्धशतक हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: Virat Kohli ने मिट्टी में मिलाई 83 रन की नाबाद पारी, गंदी गाली सुनाते सुनील नरेन को भेजा पवेलियन

team india priyank panchal Abhimanyu Easwaran