अभिमन्यु (कप्तान), रियान (उपकप्तान), जायसवाल, शमी, मुकेश... टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिय़ा का ऐलान

Published - 19 Aug 2025, 03:09 PM | Updated - 19 Aug 2025, 03:10 PM

Abhimanyu Easwaran, Riyan Parag, Yashasvi Jaiswal, Team India,  East Zone, Duleep Trophy 2025

Team India: भारतीय क्रिकेट में इस समय एशिया कप 2025 की चर्चा है। यह टूर्नामेंट अगले महीने 9 सितंबर से शुरू होगा। इसमें भारतीय टीम हिस्सा लेगी, जिसके लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है।

इसी बीच क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी सौंपी गई है। उप-कप्तान की भूमिका असम के रियान पराग को दी गई है। इसके अलावा, आइए आपको बताते हैं कि टीम कैसी है

Team India के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान

दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले भारत (Team India) में ही घरेलू रेडबॉल (Test) टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट हर साल देश की विभिन्न क्षेत्रीय टीमों के बीच खेला जाता है। इस बार यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन इस बड़े घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही ईस्ट ज़ोन को एक बड़ा झटका लगा है।

भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन ने कथित तौर पर दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। कुछ हफ़्ते पहले उन्हें ईस्ट ज़ोन का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह नए कप्तान की घोषणा कर दी गई है।

ये भी पढिए : 14 से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल, सिराज, अभिमन्यु, ध्रुव, जसप्रीत को मिला मौका

ईस्ट ज़ोन को बड़ा झटका, ईशान किशन बाहर

घरेलू टेस्ट (Test) टूर्नामेंट ईशान किशन के टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उनकी जगह टीम (Team India) में ओडिशा के 20 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ आशीर्वाद स्वैन को शामिल किया गया है। ओडिशा क्रिकेट संघ ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी आधिकारिक घोषणा की।

ईशान की अनुपस्थिति में, बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट ज़ोन टीम की कप्तानी करेंगे। वह हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन

अभिमन्यु ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी (Test) क्रिकेट में 103 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान ईश्वरन के बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 233 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। इन प्रभावशाली आंकड़ों को देखने के बाद साफ है कि ईश्वरन में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

उन्हें बस एक मौके का इंतजार है। वह 2021 में पहली बार भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बने। तब से वह कई बार टीम में शामिल हुए, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला।

ब्लेसिंग स्वैन के आंकड़े

आशीर्वाद स्वैन ने अब तक 11 प्रथम (Test) श्रेणी मैच खेले हैं। 21 पारियों में उन्होंने 30.75 की औसत से 615 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन है और उनके नाम 3 अर्धशतक हैं। इसके अलावा, उन्होंने 32 कैच और 3 स्टंपिंग भी की हैं।

East Zone vs North Zone का पहला

घरेलू टेस्ट (Test) में दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच ईस्ट और नॉर्थ क्षेत्र के बीच खेला जाएगा। यह मैच 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया(Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल उत्तर क्षेत्र की कप्तानी करेंगे।

घरेलू टेस्ट Test टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जॉन की अपडेटेड टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रियान पराग (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी।

ये भी पढिए : दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह

Tagged:

team india yashasvi jaiswal Abhimanyu Easwaran Riyan Parag East Zone Duleep Trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

दलीप ट्रॉफी 2025, 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगी।

अभिमन्यु ईश्वरन को ईस्ट ज़ोन का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि ईशान किशन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।