पाकिस्तान के इस बल्लेबाज में दिखी ABD की झलक, डी विलियर्स के अंदाज में गेंद को पहुंचाया बॉउंड्री पार, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Abdullah Shafique

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफ़ीक (Abdullah Shafique) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 क्रिकेट में बिना खाता खोले चार बार आउट होने के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। लेकिन अफ़गानिस्तान के साथ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शॉट्स खेल सबको दंग कर दिया है। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसको देख सब हक्का-बक्का रह गए। वहीं, अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Abdullah Shafique ने गगनचुंबी छक्का जड़ गेंद को बनाया तारा

Abdullah Shafique

हाल ही में पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है। जिसका हिस्सा अब्दुल शफ़ीक भी थे। वैसे तो उनके लिए ये श्रृंखला कुछ खास नहीं रही है। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शॉट्स जड़ महफ़िल लूट ली। उन्होंने 13 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्कों की बदौलत कुल 23 रन बनाए।

इस बीच उन्होंने पाक टीम की पारी के छठे ओवर में गगनचुंबी छक्का ठोक सबको हैरान कर डाला। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से क्लासी अंदाज में 86 मीटर का छक्का जमाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।  वहीं, अब उनके इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/SaadIrfan258/status/1640391703734435841?s=20

यह भी पढ़ें: AFG vs PAK: राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर T20 सीरीज पर 2-1 से दर्ज की बड़ी जीत 

Abdullah Shafique के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Abdullah Shafique

इसी के साथ बता दें कि 23 वर्षीय अब्दुल्लाह के नाम हाल ही में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह लगातार चार मुकाबलों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, ये पहले बार नहीं हुआ है जब वह बैक टू बैक डक पर आउट हुए हैं।

इससे पहले साल 2020 में भी वह लगातार दो टी20 मुकाबलों में बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे थे। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। उन्होंने हालिया मेंअफ़गानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए ही वापसी की थी। मगर अब भी उनके हाल में सुधार नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: गार्ड को गच्‍चा देकर सुबह-सुबह गायब हुए थे इस भारतीय क्रिकेटर के पापा, शाम तक पुलिस ने ढूंढ कर परिवार को सौंपा

Pakistan Cricket Team Abdullah Shafique rashid khan