6,6,6,6,6,4,4.., अब्दुल समद ने हिला डाला पूरा पाकिस्तान, बल्ले से बवाल काट सिर्फ 25 गेंदों ठोक डाले इतने रन

Published - 14 Sep 2024, 04:41 AM

abdul-samad-smashed-62-runs-in-just-25-balls-at-champions-one-day-cup-pakistan

Abdul Samad: पाकिस्तान का घरेलू वनडे टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में अब्दुल समद ने अपनी तूफानी पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब यह नाम सुनकर कई क्रिकेट फैंस को जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद की याद आ जाएगी, जिन्होंने आईपीएल में काव्या मारन की मदद से सनराइजर्स के लिए तूफानी पारी खेली थी। लेकिन ये वो नहीं हैं। तो कौन है ये खिलाड़ी जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए आपको बताते हैं?

Abdul Samad की गेंद पर छक्कों और चौकों की आतिशबाजी

  • इस समय चर्चा में चल रहे अब्दुल समद (Abdul Samad )एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। पाकिस्तान के अब्दुल ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी का नमूना पेश कर यह संकेत दे दिया है कि वह राष्ट्रीय टीम में नए हीरो के तौर पर एंट्री करेंगे।
  • समद ने पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप में 25 गेंदों पर 62 रन बनाए,जिसमें उन्होंने छक्के चौकों की बारिश कर डाली। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर बस उनकी चर्चा है।

अब्दुल समद ने खिली आखिरी ओवर में तूफ़ानी पारी

  • बता दें की पाकिस्तान के टूर्नामेंट का आगाज मार्खोर्स और पैंथर्स मैच से हुआ था । इस मैच में मार्खोर्स बेड़े में खेलने वाले अब्दुल समद ने फैसलाबाद के मैदान पर पैंथर्स के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली।
  • उन्होंने (Abdul Samad ) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रन कूटे, जब वह आये तो आखिरी 36-37 गेंद खेलनी बाकी थी। लेकिन इस बल्लेबाज समने इतनी गेंद काफी थीं की वह दुनिया को अपना दीवाना बना सके।
  • उन्होंने अपना दमखम दिखाया और 25 गेंदों में 62 रन की पारी में पैंथर्स के गेंदबाजों को धोते हुए 6 छक्के और 4 चौके लगाए। आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवाने से पहले अब्दुल समद ने 248 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

कामरान गुलाम ने भी किया तूफ़ानी प्रदर्शन

  • अब्दुल समद (Abdul Samad )के विस्फोटक फिनिशिंग टच के कारण मार्खोर्स ने निर्धारित 50 ओवरों में 347 रन बनाए। समद से पहले इस मैच में 28 साल के कामरान गुलाब ने शतक लगाया।
  • बल्लेबाज ने सिर्फ 88 गेंदों में अपना सातवां लिस्ट ए शतक बनाया। एक तरफ जहां बाबर आजम, समेत पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज फेल हो रहे हैं। तो ह युवा बल्लेबाज तूफान दिखा रहे है।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के बुरे दिन खत्म होने का नहीं ले रहे नाम, अब तो फॉर्म ने भी छोड़ दिया है साथ

Tagged:

abdul samad Pakistan Cricket Team champions one day cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.