सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया, जिसके बाद अब्दुल समद जमकर सुर्खियां बटोर रहे है. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शकत लगाने का रिकॉर्ड पंत के नाम था, जिसे तोड़ने से अब्दुल समद (Abdul Samad) चुक गये.
रणजी ट्रॉफी में Abdul Samad ने लगाया शतक
भारतीय धरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के टूर्नामेंट खेले जा रहे है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है. ऐसे में एक युवा खिलाड़ी ने अब्दुल समद (Abdul Samad) आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शतक लगाया हैं. अब्दुल समद ने पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. अब्दुल समद ने इस पारी में 19 चौकों और दो छक्के मारकर नाबाद रहें.
वही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड भारती टीम के मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम हैं, जिन्होंने48 गेंदों पर रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. साल 2016 में झारखंड के खिलाफ पंत ने 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. वही दूसरे नंबर पर अब्दुल समद है जिन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा.
हैदराबाद ने 4 करोड़ में किया रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. हैदराबाद टीम ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को छोड़कर अब्दुल समद (Abdul Samad) को रिटेन किया था. आईपीएल 2021 में समद को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब टीम उन्हें चार करोड़ रुपये देगी. अब्दुल समद (Abdul Samad) आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 23 मैचों में 223 रन बनाए हैं.