VIDEO: 47 की उम्र में जैक कालिस का तूफ़ानी SIX देख अब्दुल रज्जाक के उड़े होश, 10 सेकंड तक खुला रह गया मुंह

Published - 16 Mar 2023, 06:17 PM

LLC 2023: Jacques Kallis का गगनचुंबी छक्का देख Abdul Razzaq के उड़े होश 

Jacques Kallis: लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं और छठा मुकाबला 16 मार्च को खेला गया। शुक्रवार को दोहा में खेले गए इस मैच में शाहिद अफरीदी की एशिया लॉयन्स और शेन वॉटसन की वर्ल्ड जायंट्स का आमना-सामना हुआ। अफरीदी ने टॉस जीतकर वर्ल्ड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जिसके बाद टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन का टारगेट दिया। जायंट्स की इस पारी के दौरान कई शानदार शॉट्स देखने को मिले। इसी बीच बल्लेबाज जैक्स कैलिस के एक छक्के ने सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद उनके इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

LLC 2023: Jacques Kallis का गगनचुंबी छक्का देख Abdul Razzaq के उड़े होश

Jacques Kallis

दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 16 मार्च को वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का छठा मैच खेला गया। जहां दर्शकों को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयन्स की भिड़ंत देखने को मिली। मैच में एशिया लॉयन्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम आलम ने अर्धशतकीय पारी खेल जायंट्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके अलावा टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जैक्स कैलिस रहें। जिन्होंने 130 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 56 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के देखने को मिले। इसी बीच उन्होंने लॉयन्स के गेंदबाज अब्दुल रज्जाक की गेंद पर एक ऐसा छक्का जड़ा जिसको देख गेंदबाज का मुंह खुला का खुला ही रह गई। दरअसल, वर्ल्ड की पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद अब्दुल ने कैलिस को फुल टॉस डाली। जिसका जवाब बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन की दिशा में सिक्स जड़कर दिया। उनका ये छक्का मुकाबले के सबसे लंबे छक्कों में से भी एक रहा। वहीं, अब जैक्स के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसको पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 नहीं बल्कि इस सीजन संन्यास लेंगे एमएस धोनी, खुद सुरेश रैना ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

यह भी पढ़ें: VIDEO: जीत की ख़ुशी में शाहिद अफरीदी ने तोड़ दी सारी मर्यादाएं, महिला अंपायर को जबर्दस्ती गले लगाने की कोशिश, वीडियो वायरल

Jacques Kallis के सिक्स का वीडियो

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1636422192199241728?s=20

Tagged:

LLC 2023 Jacques Kallis LLC Abdul Razzaq
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.