कपिल देव के आस-पास भी नहीं है हार्दिक पंड्या : अब्दुल रज्जाक

Published - 02 May 2020, 04:25 AM

खिलाड़ी

पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक खुद को सुर्ख़ियों में बनाये रखने का कोई भी मौका अपने हाथों से नहीं जाने देते. हाल में ही रज्जाक ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘बेबी बॉलर’ बता मीडिया में काफी चर्चा हासिल की थी और अब एक बार फिर से अब्दुल रज्जाक ने कुछ ऐसा कहा कि फिर से खबरों में बने रहने की उनकी दिली तमन्ना पूरी हो गयी.

दरअसल इस बार अब्दुल रज्जाक ने अपना निशाना भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या पर सादा है.

मेहनत से दूर भागते है हार्दिक

अब्दुल रज्जाक, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह

image by : bcci

बीता साल हार्दिक पंड्या के लिए मिला जुला ही रहा. पहले कॉफी विद करण विवाद और उसके बाद इंजरी, वह ज्यादातर खेल के मैदान से दूर ही रहे. हाल ही में न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान अब्दुल रज्जाक ने हार्दिक को लेकर कहा,

‘’ पंड्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं और वह एक शानदार हरफनमौला बन सकते हैं, लेकिन यह सब उनकी मेहनत पर निर्भर करता है. जब आप खेल को पर्याप्त समय नहीं देते है, तो आपका प्रदर्शन खराब होगा.

उन्हें शारीरिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी बेहतर तैयारी करनी पड़ेगी. जैसा कि आपने देखा है, वह पिछले साल कई बार चोटिल हुए है. जब आप बहुत पैसा कमाते हैं, तो आप मेहनत से दूर भागने लगते है. मोहम्मद आमिर को ही देखिये उसने ज्यादा मेहनत नहीं कि जो उनके प्रदर्शन में दिख रहा है.''

कपिल के आसपास भी नहीं हार्दिक

अब्दुल रज्जाक, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह

photo credit : Getty images

इस बात में कोई शक नहीं है, कि हार्दिक पंड्या मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बढ़िया ऑल राउंडर खिलाड़ी है और यह बात भी किसी से छिपी नहीं है, कि उनकी डेब्यू के समय से उनकी तुलना महान कपिल देव से होती रही हैं. दिग्गजों के साथ ही रही हार्दिक की तुलना पर रज्जाक ने कहा,

‘’ कपिल देव और इमरान खान अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे हैं. उस स्तर के सामने हार्दिक कहीं भी नहीं हैं. यहां तक कि मैं एक ऑल राउंडर था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं स्वयं की तुलना इमरान भाई से करूंगा. कपिल पाजी और इमरान भाई अलग स्तर के खिलाड़ी थे.''

'बेबी बॉलर' बयान का निकला गलत मतलब

अब्दुल रज्जाक, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह

image by : cricket world cup

40 वर्षीय अब्दुल रज्जाक ने पिछले साल अब्दुल रज्जाक को 'बेबी बॉलर' कहकर एक बड़े विवाद को जन्म दिया था. साल 2016 से भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले बुमराह को मौजूदा समय में ना सिर्फ टीम इंडिया का बल्कि विश्व क्रिकेट का सबसे बढ़िया और घातक तेज गेंदबाज माना जाता है.

अब्दुल रज्जाक ने बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहने वाली बात पर अपने बयान में कहा,

‘’ मैं व्यक्तिगत रूप से कही से भी बुमराह के खिलाफ नहीं हूँ. मैं केवल उनकी तुलना ग्लेन मैकग्राथ, वसीम अकरम और शोएब अख्तर से कर रहा था. उनका सामना करना बहुत मुश्किल होता. मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया गया.''

Tagged:

हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह अब्दुल रज्जाक