Pakistan team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन टीम का मैदान पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. हालांकि पाकिस्तानी टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे और अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऐसे प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत में आजादी को लेकर अजीब बयान दिया है.
Pakistan team के डायरेक्टर ने भी सुरक्षा को लेकर की बात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Abdul-Razzaq.webp)
मालूम हो कि पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का कारण भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को बताया था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कारण खिलाड़ी कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं. अपने कमरों तक ही सीमित हैं. इस वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है. इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुक रज्जाक ने भी भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आजादी पर यही अलापा राग है.
अब्दुल रज्जाक ने कहा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/Abdul-Razzaq-फ.jpg)
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistan team )अब्दुल रज्जाक ने एक स्पोर्ट्स शो में कहा कि भारत में आजादी नहीं है. अब्दुल रज्जाक ने कहा, 'भारत में आजादी नहीं है. आप होटल से बाहर नहीं जा सकते. आप आनंद नहीं ले सकते. भारत में सुरक्षा बहुत कड़ी है. आप हमेशा होटल में फंसे रहते हैं. एक खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आजादी की जरूरत होती है. अगर आजादी नहीं होगी तो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगा।
पाकिस्तानी खिलाड़ी कर रहे भारत में खरीदारी
एक तरफ अब्दुल रज्जाक और मिकी आर्थर भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आजादी को लेकर बेबुनियाद बयान दे रहे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम (Pakistan team )को भारत में जबरदस्त मेहमाननवाजी मिल रही है. हैदराबाद से अहमदाबाद तक पाकिस्तान का शानदार स्वागत हुआ. उनके खान-पान का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शीर्ष सुविधाएं मिल रही हैं. ये बातें खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कही हैं.
हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोलकाता के एक मॉल में शॉपिंग करते देखा गया था. कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई थी कि टीम के कप्तान बाबर आजम ने शेरवानी खरीदी है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बयान कहीं से भी मेल नहीं खाते हैं.
पाकिस्तान न्यूजीलैंड की हार की कामना कर रहा
इसके अलावा अगर विश्व कप 2023 में पाकिस्तान (Pakistan team )के सेमीफाइनल में पहुंचने की बात करें तो बाबर आजम की टीम को इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा. हालांकि, पाकिस्तान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से हार जाए. क्योंकि अगर कीवी टीम जीत गई तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट काफी अच्छा है. ऐसे में आज पाकिस्तानी फैंस न्यूजीलैंड की हार की कामना कर रहे होंगे.
ये भी पढ़ें : ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख बुरी तरह बौखलाया पाक दिग्गज, जमकर उगला ज़हर