New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/abdul-razzaq-said-babar-azam-is-pakistani-sachin-tendulkar.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Sachin Tendulkar: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 4 मैच हारने के बाद पाकिस्तान मंगलवार को जीत की पटरी पर लौट आया. 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने किसी तरह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम की कप्तानी की भी तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांग्लादेश पर जीत के बाद बाबर की तुलना दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने आईसीसी विश्व कप 2023 में बांग्लादेश पर टीम की जीत के बाद कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा की. रज्जाक ने बाबर की तुलना महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) से भी की. उनका मानना है कि बाबर सचिन की तरह बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. हालाँकि, पूर्व क्रिकेटर ने जिस उद्धरण से बाबर की तुलना की वह चर्चा में आ गया.
दरअसल पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के शो 'हरना मना है' में अब्दुल रज्जाक से सवाल पूछा गया था कि जब बाबर आजम अर्धशतक बनाते हैं तो टीम हार जाती है. इस पर रज्जाक ने कहा,
"बाबर आजम पाकिस्तान के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) हैं. मुझे नहीं पता कि सचिन के बारे में किसने कहा था कि जब वह शतक बनाते हैं तो भारत हार जाता है. लेकिन उन्हें यह सुनकर दुख हुआ क्योंकि सचिन एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं."
गौरतलब है कि बाबर आजम ने तीन अर्धशतक लगाए, लेकिन टीम को उन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सात मैचों में 30.86 की औसत और 77.70 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं. मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने मंगलवार 31 अक्टूबर को कोलकाता में 204 रन बनाए. महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने सात विकेट और 17.3 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद पाकिस्तान छह अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया. इसके विपरीत, बांग्लादेश सात मैचों में केवल एक जीत के साथ आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इस 33 साल के खिलाड़ी को सौंपी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी