New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/virat-1.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के बीच बेहद ही गहरी दोस्ती है। दोनों को क्रिकेट जगत का 'जय और वीरू' माना जाता है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के लिए ट्वीट करते और एक-दूसरे के ट्वीट का जवाब देते हुए नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में एबी ने एक बार फिर विराट के ट्वीट का जवाब दिया है। बता दें कि एबी ने विराट के ट्वीट का जवाब दो साल बाद दिया है।
दरअसल, विराट कोहली ने लगभग दो साल पहले 22 अक्टूबर 2020 को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की थी। उनकी इस पिक्चर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीन और खिलाड़ी शामिल थे।
This pic takes me back to school days. 4 guys from the same class, and AB is the kid who's finished homework and is prepared and the other 3 know they are in trouble 😂 pic.twitter.com/KmJ1XtAUJa
— Virat Kohli (@imVkohli) October 22, 2020
इस फोटो के साथ विराट कोहली ने मजेदार कैप्शन भी लिखा। इस तस्वीर में विराट के साथ एबी डिविलियर्स, मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडिक्कल दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली ने ट्वीट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
"यह तस्वीर मुझे स्कूल के दिनों में ले जाती है। एक ही क्लास के 4 लड़के, और AB वह बच्चा है जिसने होमवर्क पूरा कर लिया है और तैयार है और अन्य 3 जानते हैं कि वे मुसीबत में हैं।"
विराट कोहली के इस ट्वीट का एबी डिविलियर्स ने लगभग दो साल जवाब दिया और रिप्लाइ करते हुए लिखा, "और मैंने सिराज का होमवर्क उसके लिए कर दिया है।" एबी डिविलियर्स का ये पोस्ट भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
And I did Siraj’s homework for him
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) July 2, 2022
न्यूज लिखे जाने तक एबी के ट्वीट को 28 हजार तक लाइक आ चुके हैं, वहीं 1056 लोग ट्वीट को रिट्वीट कर चुके हैं। बता दें कि यह तस्वीर आरसीबी के कैंप की है, जिसे यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन से पहले लगाया गया था।
इस समय विराट कोहली एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में भी उनका बल्ला शांत नजर आया। टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान विराट कोहली ने महज 11 रन ही बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान महज दो चौके लगाए और 19 गेंद खर्च की।