IPL 2024 के बीच एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को दिया गुरु मंत्र, बताया कैसे RCB का होगा बेड़ा पार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ab di villiers talk about rcb weakness and Virat Kohli strength in ipl 2024

Virat Kohli: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच हुआ था. इस मैच में आरसीबी को हार के साथ  सीज़न की शरुआत करनी पड़ी. टीम ने अब तक खेले गए 4 मैच में 1 जीत हासिल की है, जबकि 3 मुकाबले उसे गंवाने पड़े हैं. टीम का बल्लेबाज़ी विभाग हर मैच में कमज़ोर दिखा है.

ज़्यादतर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. इसी बीच आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले एबी डिविलियर्स (Ab Di Villiers)ने बताया है कि आने वाले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को क्या नहीं करना चाहिए और फाफ डु प्लेसिस को क्या करना चाहिए.

Ab Di Villiers ने दी Virat Kohli के साथ कप्तान को सलाह

  • एबी डिविलियर्स ने अपने यू ट्यूब चैनल पर आरसीबी की खामियों पर खुलकर बात करना पसंद किया. इस दौरान उन्होंने टीम की कमज़ोर कड़ी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा
  • "मुझे भरोसा है कि इस सीज़न भी विराट अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मिडिल ओवर में विराटा का क्रीज पर होना ज़रूरी है. साथ ही पहले 6 ओवर में वे मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं.
  • लेकिन फाफ को शुरुआती ओवर में जोखिम लेकर आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों को 100 फीसदी अपना बेस्ट प्रदर्शन देना होगा".

कमबैक की उम्मीद

  • वहीं अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने भी ये माना की टीम ने अब तक खेले गए 4 मैच में 1 ही जीत हासिल कर पाई है, लेकिन ये शुरुआत काफी खराब नहीं है.
  • “मुझे उम्मीद है कि आरसीबी कमबैक करेगी. आरसीबी लगातार दो जीत के साथ टूर्नामेंट में कमबैक कर लेगी. बता दें कि आरसीबी की टीम फिलहाल अंक तालिका में 2 प्वॉइंट्स के साथ 8वें पायदान पर शामिल है.
  • आने वाले मैचों में टीम को जीत हासिल करनी होगी. नहीं तो हर बार की तरह ये सीज़न भी आरसीबी के लिए निराशजनक अंदाज़ में गुज़र जाएगा.

खराब फॉर्म में टीम के बल्लेबाज़

  • विराट कोहली (Virat Kohli)के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इस सीज़न शानदार फॉर्म में नहीं है. टीम के सबसे मंहगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का बल्ला भी अब तक नहीं चला है.
  • उन्होंने खेले गए 4 मैच में 18,3,33और 9 रन बनाए है. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी अब तक 4 मैच में संघर्ष किया है. उनके बल्ले से 0,3,28,0 रन निकले हैं.
  • इसके अलावा रजत पाटीदार और फाफ ने भी निराश किया है. इस वजह से टीम को 3 मैच गंवाने पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है 18 साल का KKR को वो खिलाड़ी, जिसने पंत की टीम के छुड़ा दिए छक्के, मां-पिता भी भारत के लिए कर चुके हैं कमाल

Faf Du Plessis Virat Kohli RCB IPL 2024 Ab Di Villiers