New Update
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) एक बार फिर आपको क्रिकेट के मैदान में नजर आने वाले हैं। 19 नवंबर 2021 को क्रिकेट से विदा लेने वाले इस खिलाड़ी के आज भी चाहने वाले कम नहीं है। स्टेडियम के हर कोने को गेंद से नाप देने वाले इस बल्लेबाज को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ता है। इसी दीवानगी में अब एक नए अध्याय का जुड़ाव भी होने वाला है, जिसकी शुरुआत इसी साल होने वाली है।
AB De Villiers जल्द कर सकते हैं वापसी
- दरअसल, इस साल के अंत में लिजेंड क्रिकेट लीग के 5वें सीजन का आयोजन होने वाला है।
- पिछले साल की आपार सफलता के बाद अब लीग मालिकों ने कुछ बड़े चेहरों पर दांव खेलना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले एमएस धोनी के लीग से जुडने की खबर सामने आई है, हालांकि उसको औपचारिक जामा नहीं पहनाया जा सका।
- अब रमन रहेज की ओर से और भी रिटायर खिलाड़ियों को शामिल करने की कवायद की जा रही है। जिसके लिए उनकी ओर से एबी डिविलियर्स और ड्वेन ब्रावो को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। रमन ने कहा,
हम और भी ज्यादा रिटायर खिलाड़ियों को शामिल करना चाह रहे हैं। सुरेश रैना ने रिटायर होने के ठीक बाद लीग में हिस्सा लिया था। वैसे भी लिजेंड लीग क्रिकेट खेलने वालों की औसतन उम्र 37 साल है। टूर्नामेंट हर साल बड़ा होता जा रहा है इसके लिए बड़े खिलाड़ियों का समावेश भी जरूरी है।
LLC का बढ़ता रुतबा
- बता दें कि लिजेंड क्रिकेट लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती है। जिसमें 9 देशों के 120 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।
- इस लीग ने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट से जुड़े रहने का मौका देता है।
- साथ ही उनके फैंस को भी अपने चहेते को देखने का सुनहरा अवसर मिलता है। पिछले साल लीग को पूरी दुनिया में 1.48 बिलियन लोगों ने देखा था।
फैंस को Ab De Villiers का इंतजार
- अंत में सवाल खड़ा होता है कि क्या एबी डिविलियर्स वाकई में लिजेंड क्रिकेट लीग खेलने के लिए राजी होते हैं या नहीं।
- इसका जवाब तो भविष्य के गर्भ में ही छुपा हुआ है। लेकिन एक बात पक्की है अगर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने हां कर दी तो ये लीग दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर सकती है।
- भारत में डिविलियर्स के चाहने वालों की कमी नहीं है। कुछ लोग तो ये भी चाहते हैं कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी खेल सकते हैं।