"मैं चाहता हूं आप T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते", एबी डी विलियर्स ने ख़ास अंदाज में कोहली को जन्मदिन पर किया विश, देखें VIDEO

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"मैं चाहता हूं आप T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते", एबी डी विलियर्स ने ख़ास अंदाज में कोहली को जन्मदिन पर किया विश, देखें VIDEO

Ab De villiers:  भारतीय टीम के लिए मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली आज यानि 5 नवम्बर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है. दिल्ली में जन्मे कोहली की मान का नाम सरोज और पिता का नाम प्रेम जी है. कोहली के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी शानदार तरीके से उन्हें बधाई दी है. उनके ख़ास दोस्त ने भी आज कोहली को उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और एक खास मन्नत मांगी है.

Ab De villiers ने दिया ख़ास सन्देश

Ab De villiers

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली को उनके साथी खिलाड़ी और ख़ास दोस्त एबी डीविलियर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक ख़ास सन्देश भेजकर जन्मदिन की बधाई दी है. एबी डी विलियर्स (Ab De villiers) की अगर बात करें तो इस वक्त वो बेंगलुरू में मौजूद हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए वो अभी से बेंगलुरू पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कोहली के लिए कहा,

"हैलो डियर माई बिस्किट, उम्मीद है आप अच्छे होंगे. इस वक्त मैं बेंगलुरू में हूं. मैं आपको यहां पर बैठकर जन्मदिन की बधाई दे रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि आपका दिन काफी अच्छा रहे. आप जितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं उससे भी कहीं ज्यादा बेहतर इंसान हैं. आपकी दोस्ती के लिए शुक्रिया और एक बेहतरीन साथी खिलाड़ी होने के लिए भी आभार. मैं आपको टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं चाहता हूं कि इंडियन टीम काफी अच्छा करे और फाइनल में उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो. ये काफी दिलचस्प होगा."

वायरल वीडियो

आरसीबी में डीविलियर्स और कोहली की है खास जगह

publive-image

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी और मिस्टर 360 रहे एबी डीविलियर्स आरसीबी की टीम के लिए बेहद ही अहम खिलाड़ी रहे हैं. कई सालों तक कोहली और डीविलियर्स (Ab De villiers) ने मिलकर शानदार साझेदारी के दम पर टीम को मैचों में जीत दिलवाई है.

डी विलियर्स ने 19 नवंबर 2021 को अचानक से अपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था और उसके बाद से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. पिछले साल उनके फैंस ने उन्हें काफी मिस किया और इसी के चलते अब एक बार फिर से डी विलियर्स टीम के साथ जुड़ रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 में वो टीम के साथ किसी बड़ी भूमिका में नज़र आ सकते है.

Virat Kohli ipl RCB AB de Villiers