AB de Villiers: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच गंवाने वाली अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुँचना तय है. जिस तरह की क्रिकेट इस टीम ने अबतक खेली है उसे देखते हुए ये भी माना जा रहा है कि ये टीम फाइनल में पहुँच सकती है और पहली बार विजेता भी बन सकती है. इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या कहा डिविलियर्स ने?
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा है कि, अगर साउथ अफ्रीका विश्व कप 2023 का खिताब जीतने में सफल नहीं होती है तो वे चाहेंगे कि भारतीय टीम चैंपियन बने. डिविलयर्स का भारत और भारतीय खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली के साथ बहुत गहरा नाता है. ऐसे में उनके इस बयान को भारतीय क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बयानों से सुर्खियों में
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आजकल अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. विश्व कप के दौरान उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं जिसकी वजह से वे चर्चा में आएं हैं और उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी है. विश्व कप की शुरुआत में जब उन्होंने सेमीफाइनल के 4 संभावित नाम लिए उसमें साउथ अफ्रीका का नाम नहीं था. इस वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी और बाद में अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के संन्यास से संबंधित बयान भी दिया था जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. तब डिविलियर्स ने कहा था अगर भारत विश्वव कप जीत जाता है तो कोहली के संन्यास लेने का ये सही समय होगा.
फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं AB de Villiers
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद फिलहाल वे अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. विश्व कप के दौरान भी वे साउथ अफ्रीका में ही हैं और वहीं से अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. अपने यूट्युब चैनल पर वे अलग अलग मैचों और खिलाड़ियों से संबंधित राय देते रहते हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.