जिसे रोहित शर्मा नहीं डाल रहे घास, उसे एबी डी विलियर्स ने बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिसे रोहित शर्मा टीम में भी नहीं दे रहे घास, उसे एबी डी विलियर्स ने बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसम (Sanju Samson) गजब की फार्म में चल रहे है. पहले मैच में उन्होंने अपनी कप्तानी का जलवा दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. राजस्थान ने 72 रन से मुकाबले को अपने नाम किया था. कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में धमाकेदार 32 गेंद में 55 रन का आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह लगातार अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट जगत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डी विलियर्स (AB DE Villiers) ने संजू को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है.

कप्तान बनने के हैं सभी गुण- एबी डी विलियर्स

publive-image

दरअसल एबी डी विलियर्स ने एक बातचीत के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है उन्होंने कहा

"संजू एक अविश्वसनिय बल्लेबाज़ है. साथ ही संजू के पास एक सफल कप्तान बनने के लिए सभी गुण भी मौजूद हैं, कौन जानता है कि संजू टीम इंडिया के किसी फॉर्मेट में बहुत असानी के साथ कप्तान बन सकते हैं". 

एबी का ये बयान क्रिकेट जगत के गलियारों में धूम मचा रहा है. इसमे कोई शक नही की संजू एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं.

साल 2022 में टीम को पहुंचाया फाइनल में

publive-image

एबी डी विलियर्स के बयान पर गौर करें तो संजू (Sanju Samson) का बल्ला तो आईपीएल में गूंजता ही है साथ में वह अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित करते हैं. संजू ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम राजस्थान को फाइनल तक का सफर तय कराया था. वह अलग बात रही कि संजू अपनी टीम को दूसरी बार चौंपियन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से पिछले सीज़न शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मुकाबले को साल 2022 में पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था.

संजू के शानदार आंकड़े

publive-image

28 साल के संजू सैमसन ने भारत के लिए काफी कम मैच में अपना योगदान दिया है लेकिन उनके आंकड़े कुछ और ही इशारे कर रहे हैं. उन्होंने वनडे में 11 मैच खेलते हुए 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं. जबकि टी-20 के 17 मैच में 301 रन जड़े हैं इस दौरान उनका औसत 20.07 का रहा है. वहीं आईपीएल के 140 मुकाबले में 29.46 की औसत के साथ संजू ने 3623 रन बनाए हैं. संजू को अगर भारतीय टीम के लिए चयन किया जाता है तो वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “हम जीत जाते लेकिन…”, KKR से हार के बाद फाफ डुप्लेसिस ने बताया कहा हुई चूंक, शार्दुल की बल्लेबाजी पर कह गए बड़ी बात

team india Rohit Sharma india cricket team Sanju Samson Royal Challengers Bangalore AB de Villiers IPL 2023