AB de Villiers ने संन्यास से लिया यू-टर्न, IPL 2026 से पहले नीलामी में अपना नाम देने का किया फैसला

Published - 01 Nov 2025, 03:07 PM | Updated - 01 Nov 2025, 03:10 PM

AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2018 में रिटायरमेंट ले लिया था। हाल ही में उन्होंने लीजेंड लीग क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन भी किया था।

लेकिन आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने रिटायरमेंट से यू टर्न लिया है। डिविलियर्स अब एक बार फिर से मैदान में वापसी करने वाले हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि कब उनकी वापसी होने जा रही है।

आईपीएल 2026 से पहले AB de Villiers ने किया वापसी का ऐलान

आईपीएल 2026 शुरू होने में बेहद कम समय बाकी रह गया है। नवंबर के महीने में आईपीएल 2026 के रिटेंशन का भी ऐलान होना है, जिसमें फ्रेंचाइजी अपने 4-4 खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपेगी। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी वापसी का ऐलान करके हड़कंप मचा दिया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2021 में आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए लंबे समय तक खेला है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। अब वह एक बार फिर से टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले हो गया सबकुछ साफ़, एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं आईपीएल-19

नेपाल प्रीमियर लीग में खेलेंगे एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) क्रिकेट में वापसी तो करने जा रहे हैं, लेकिन वह आईपीएल में नहीं बल्कि नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। 17 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच नेपाल प्रीमियर लीग का आगामी सीजन खेला जाना है और इस सीजन में डीविलियर्स शिरकत करते दिखाई दे सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से नेपाल क्रिकेट संघ ने संपर्क किया है, और उम्मीद है कि डिविलियर्स उनके प्रस्ताव का सम्मान रखते हुए उन्हें हामी भर सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर से उनकी क्रिकेट के मैदान में वापसी हो सकती है और दर्शक उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस टीम से जुड़ सकते हैं एबी डिविलियर्स

सूत्रों के मुताबिक जानकारी की बात की जाए तो एबी डीविलियर्स नेपाल प्रीमियर लीग में बिराटनगर किंग्स की टीम से जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं।इस लीग में उनके साथी खिलाड़ी रहे फाफ डू प्लेसी भी खेलते हुए दिखाई देंगे। फाफ डू प्लेसिस नेपाल प्रीमियर लीग में बिराटनगर किंग्स की टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। डिविलियर्स को खेलते देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), अभिषेक, तिलक……

Tagged:

south africa cricket team AB de Villiers cricket news Nepal Premier League IPL 2026