"उसकी आलोचना इसलिए हो", विराट कोहली के धीमे खेलने पर एबी डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, लगाई जमकर लताड़

author-image
Nishant Kumar
New Update
ab de villiers, virat kohli , rcb

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का जलवा कायम है. अब तक सभी मैचों में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. लेकिन लगातार रन बनाने के बावजूद उन पर सवाल उठ रहे हैं. कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. आए दिन कोई ना कोई उनके स्ट्राइक रेट पर बयानबाजी कर ही देता है.

लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के स्ट्राइक रेट के मुद्दे पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और कोहली के सबसे अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं?

एबी डिविलियर्स ने Virat Kohli के आलोचकों को दिया जवाब

  • दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के आलोचकों का मानना है कि इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट टी20 फॉर्मेट के मुताबिक बेहद खराब है.
  • हालांकि अब इस मामले में एबी डिविलियर्स की एंट्री हो चुकी और उन्होंने अपने दोस्त के आलोचकों को जवाब दिया है. उन्होंने कुछ ऐसे बयान भी दे दिये हैं जिससे क्रिकेट जगत में भूचाल मचना तय है.

मैं उसकी आलोचना से सहमत नहीं- डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके स्ट्राइक रेट की वजह से लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं. कोहली क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. साथ ही आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब है, फिलहाल वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खास भूमिका निभा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि लोग उनकी आलोचना क्यों कर रहे हैं."

वो खेल के बारे में कुछ नहीं जानते- डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने किंग कोहली के खिलाफ लगातार बोलने वाले दिग्गजों पर भी तंज कसा है. उन्होंने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, "मैं ऐसे क्रिकेट पंडितों को जानता हूं जो विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना करते हैं. हालांकि उन्हें खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कितने क्रिकेट मैच खेले हैं? आपने कितने आईपीएल शतक बनाए हैं? मेरा मानना है कि कोहली पर सवाल उठाना बेकार है."

विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के लिए खेलते हुए इस साल के आईपीएल के 10 मैच में 500 रन बना चुके हैं.
  • उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक हैं. उनका औसत 71.43 का है और वह 147.49 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
  • उन्होंने 113 रनों की नाबाद पारी भी खेली है. हालांकि कोहली का प्रदर्शन भले ही बेहतरीन हो.
  • लेकिन मौजूदा सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. आरसीबी 10 मैचों में 6 अंकों के साथ सबसे निचले यानी दसवें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह, तो संजू सैमसन ने पहला रिएक्शन देकर जीता दिल

Virat Kohli indian cricket team RCB AB de Villiers IPL 2024